![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
T20 World Cup 2022: टी-20 विश्वकप के क्वालीफाइंग राउंड में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. 2 बार की टी-20 विश्व चैंपियन टीम वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड ने हरा दिया है. इससे पहले श्रीलंका को नामीबिया ने भी धूल चटाई थी. वहीं अब स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को हराकर विश्वकप का रोमांच बढ़ा दिया है. इसे भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप के बाद Virat Kohli लेंगे संन्यास ! विराट के कोच ने कही ये बात …
जार्ज मुंसे ने खेली गजब की पारी
स्कॉटलैंड की टीम पहले बैटिंग करने के लिए मैदान पर उतरी. स्कॉटलैंड के प्लेयर जार्ज मुंसे ने 53 गेंदों पर 66 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम का स्कोर 20 ओवर में 160 तक पहुंचा दिया. टीम के दूसरे प्लेयर कैलम मैकलियोड ने 14 गेंद पर 23 रनों की संक्षिप्त लेकिन जरूरी पारी खेली. वहीं माइकल जोन्स ने 17 गेंदों पर 20 रन बनाए. वेस्टइंडीज के गेंदबाज जेसन होल्डर ने 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि अल्जारी ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 खिलाड़ियों का ऑउट किया. ओडिन स्मिथ ने 4 ओवर में 31 रन खर्च किए और 1 विकेट हासिल किया. इस तरह से स्कॉटलैंड की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 160 रन बना डाले.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/10/download-14-1-1024x576.jpg)
टी-20 गेम में 161 रनों का टार्गेट अच्छा तो माना जाता है, लेकिन बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए यह कोई बड़ा लक्ष्य नहीं होता. लेकिन स्कॉटलैंड के गेंदबाजों ने न सिर्फ यह रन डिफेंड किया बल्कि वेस्टइंडीज की बैटिंग लाइनअप को तहस नहस कर दिया. यही वजह थी कि, वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 38 रन बनाने वाला कोई बल्लेबाज नहीं बल्कि गेंदबाज जेसन होल्डर रहे. काइल मेयर ने 13 गेंद पर 20 रन और बैंडन किंग ने 15 गेंद पर 17 रनों की पारी खेली.
स्कॉटलैंड के गेंदबाज मार्क वाट ने शुरू में ही विकेट चटकाए और 4 ओवर में 12 रन देकर 3 खिलाड़ियों को पवैलिय भेजा. वहीं माइकल लास्क ने 4 ओवर में 15 रन दिए और 2 विकेट हासिल किया जबकि ब्रेडली व्हील ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 खिलाड़ियों का ऑउट किया. स्कॉटलैंड बनाम वेस्टइंडीज मैच का पहला टर्निंग प्वाइंट रहा स्कॉलैंड के बल्लेबाज जार्ज मुंसे का अर्धशतक जिन्होंने 47 गेंद पर हाफ सेंचुरी जड़ी और अंत तक क्रीज पर टिके रहे. इसी वजह से स्कॉटलैंड की टीम ने वेस्टइंडीज के सामने 161 रनों का लक्ष्य सेट किया.
गेंदबाजों ने बरपाया कहर
मैच का दूसरा टर्निंग प्वाइंट मार्क वाट की गेंदबाजी रही, जिन्होंने पहले ही ओवर में वेस्टइंडीज पर मानसिक दबाव बना दिया और सिर्फ 1 रन दिया. उनकी गेंदबाजी का ही कमाल था कि वेस्टइंडीज के 6 विकेट 80 रनों के भीतर गिर गए जिससे पूरी टीम मैच के अंत तक नहीं उबर पाई.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक