T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेले जा रहे टी20 विश्वकप में अब तक कई बड़े उलटफेर देखने को मिले है. टूर्नामेंट अपने लीग स्टेज के अंतिम चरण में है. बता दें कि क्रिकेट के इस महाकुंभ में इस बार कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया था. जिसमें से 10 टीमें सुपर-8 की रेस से बाहर हो चुकी हैं. वहीं 6 टीमें ने सुपर-8 राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अभी भी चार टीमें क्वालीफाई करने की रेस में बनी हुई हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ दो ही क्वालीफाई करेंगी.
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में क्रिकेट जगत की दिग्गज टीमों में शामिल पाकिस्तान, श्रीलंका और न्यूजीलैंड ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है, इसका खामियाजा उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर होकर भुगतना पड़ा है. बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम ने अपने पहले मैच में अमेरिका के खिलाफ सुपर ओवर में हार का सामना किया. इसके बाद भारतीय टीम से 6 रनों की हार ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दीं. आयरलैंड और अमेरिका के बीच बारिश के कारण मैच रद्द होने से पाकिस्तान की उम्मीदें खत्म हो गईं और टीम सुपर-8 में जगह नहीं बना पाई.
न्यूजीलैंड का प्रदर्शन
न्यूजीलैंड की टीम ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में कुल तीन मैच खेले, जिसमें से सिर्फ एक में ही जीत दर्ज कर पाई. अफगानिस्तान से 84 रनों की हार और वेस्टइंडीज से 13 रनों की हार ने उनकी सुपर-8 की राह बंद कर दी. लगातार दो मैचों में हार के बाद न्यूजीलैंड भी टूर्नामेंट से बाहर हो गई.
अन्य टीमें जो सुपर-8 में नहीं पहुंच सकीं
- कनाडा
- आयरलैंड
- नामीबिया
- ओमान
- युगांडा
- पापुआ न्यू गिनी
- नेपाल
- श्रीलंका
इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच क्वालीफिकेशन की जंग
ग्रुप-बी से ऑस्ट्रेलियाई टीम सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. अब स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के बीच अंतिम स्थान के लिए मुकाबला जारी है. स्कॉटलैंड को अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है, और अगर वे जीत जाते हैं, तो वे सुपर-8 में पहुंच जाएंगे. दूसरी ओर, इंग्लैंड को अपना आखिरी मैच जीतने के साथ-साथ स्कॉटलैंड की हार की भी उम्मीद करनी होगी.
ग्रुप-डी से बांग्लादेश और नीदरलैंड्स की स्थिति
ग्रुप-डी से अब तक सिर्फ साउथ अफ्रीका की टीम ने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई किया है. बांग्लादेश और नीदरलैंड्स की टीमें भी सुपर-8 में पहुंचने की प्रबल दावेदार हैं. बांग्लादेश को नेपाल के खिलाफ अपना आखिरी मैच जीतना होगा, जबकि नीदरलैंड्स को श्रीलंका के खिलाफ बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी और साथ ही बांग्लादेश की हार की उम्मीद करनी होगी.
सुपर 8 मैचों का 19 जून से होगा आगाज
सुपर 8 मुकाबलों का 19 जून से आगाज होगा. इसका पहला मैच यूएसए और दक्षिण अफ्रीका के बीच है. सुपर 8 का आखिरी मैच 24 जून को खेला जाएगा. यह मैच अफगानिस्तान और सुपर-8 में क्वालीफाई करने वाली टीम (बांग्लादेश नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड या इंग्लैंड) से होगा. इसके बाद पहला सेमीफाइनल मैच 26 जून को खेला जाएगा. दूसरा सेमीफाइनल मैच 27 जून को खेला जाएगा. वहीं फाइनल मैच 29 जून को खेला जाएगा. यह मुकाबला बारबाडोस में खेला जाएगा.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक