T20 World Cup 2024: हम आपको एक ऐसा गेंदबाज के बारे में बता रहे हैं, जो आईपीएल 2024 में जीरो यानी फ्लॉप रहा, लेकिन टी20 विश्वकप में उसका जलवा दिखता है.
T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 के शुरू होने में अब सिर्फ 2 दिन बचे हैं. सभी 20 टीमें पूरी तरह तैयार हैं और वार्म अप मैच खेल रही हैं. अधिकतर टीमों में उन खिलाड़ियों को तवज्जो दी गई है, जिन्होंने हाल में हुए आईपीएल में कमाल किया था. आईपीएल 2024 में कुछ ऐसे गेंदबाज भी रहे, जिन्हें बहुत मार पड़ी, लेकिन इसके बाद भी वो टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह बनाने में सफल रहे, इन्हीं में से एक हैं एनरिक नॉर्टजे. ये गेंदबाज भले ही आईपीएल में फ्लॉप रहा हो, लेकिन टी20 विश्व कप में जब वो मैदान पर उतरता है तो खतरनाक हो जाता है. इस गेंदबाज के आंकड़े ये बताते हैं कि नॉर्टजे इस बार विरोधी टीमों की हालत खराब कर सकते हैं.
IPL 2024 में रहे बेहद ‘खर्चीले’, मिले सिर्फ 7 विकेट
एनरिक नॉर्टजे आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे. उन्होंने 42.00 के खराब औसत से सिर्फ 7 विकेट ही निकाले. उनका इकॉनमी 13.36 की रही यानी. रियान पराग ने उनके एक ओवर में 25 रन कूट दिए थे. इस तरह दिल्ली के लिए इस साढ़े 6 करोड़ रुपये कीमत वाले खिलाड़ी ने निराश किया था. अब उनके सामने इस खराब दौर को भूलकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दक्षिण अफ्रीका के लिए बेहतर प्रदर्शन करने की चुनौती है.
टी20 वर्ल्ड कप में कैसे खतरनाक बन जाते हैं एनरिक नॉर्टजे?
एनरिक नॉर्टजे का इंटरनेशनल स्तर पर बढ़िया रिकॉर्ड है. खासकर जब वो वर्ल्ड कप में गेंदबाजी करते हैं तो एक अलग बॉलर बनते हैं, जिसके खिलाफ रन बनाना बेहद मुश्किल होता है. इस खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका के लिए अब तक 2 टी20 विश्व कप खेले हैं, जिनके 10 मैचों में 9.90 के बॉलिंग औसत और 5.37 की इकोनॉमी से 20 शिकार किए हैं.
2021 और 2022 के टी20 विश्व कप में कैसा था प्रदर्शन?
साल 2021 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में नॉर्टजे ने 5 मैचों में 11.55 के औसत और 5.37 की इकोनॉमी से 9 विकेट निकाले थे. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8 रन देकर 3 विकेट था. 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में इस बॉलर ने 5 मैचों में ही 8.54 की औसत और 5.37 की ही इकोनॉमी से 11 विकेट लिए थे.
ऐसा करने वाले इकलौते गेंदबाज हैं नॉर्टजे
खास बात ये है कि नॉर्टजे इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप में 15 से ज्यादा विकेट निकाले और उनके औसत 10 से नीचे रहा. यही नहीं वे 10 या इससे अधिक विकेट लेने वाले बॉलर में 6 से कम की इकॉनमी से रन खर्च करने वाले इकलौते तेज गेंदबाज हैं.
एनरिक नॉर्टजे का क्रिकेट करियर?
एनरिक नॉर्टजे ने साउथ अफ्रीका के लिए तीनों फॉर्मेट में बढ़िया प्रदर्शन किया है. उनके नाम 19 टेस्ट में 26.71 के औसत से 60 विकेट, 22 वनडे में 27.27 के औसत से 36 विकेट, जबकि 33 T20I में 21.44 के औसत से 38 विकेट दर्ज हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक