T20 World Cup 2024: एडम जंपा ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने हैं. नामीबिया के खिलाफ उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की.

T20 World Cup 2024: इन दिनों टी20 विश्व कप 2024 का रोमांच है. सभी टीमों के खिलाड़ी अमेरिका-वेस्टइंडीज में धमाल मचा रहे हैं. 12 जून का दिन ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए बेहद खास रहा. आज कंगारू टीम ने नामीबिया के खिलाफ मैच जीतकर सुपर 8 में एंट्री की है. इस जीत में टीम के लेग स्पिनर एडम जंपा ने 4 विकेट लेकर अहम योगदान दिया. चौथा विकेट लेते ही उन्होंने टी20 में ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 विकेट पूरे किए और इतिहास रच दिया.

एडम जंपा अब टी20 में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं. वे 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी हैं. नामीबिया के खिलाफ जंपा ने 4 ओवरों में 12 रन देकर 4 विकेट लिए और विकटों की सेंचुरी पूरी की. जंपा ने नामीबिया के जेन ग्रीन, डेविड वीस, ट्रंपलमैन और बरनार्ड का विकेट लिया है.

एडम जंपा का क्रिकेट करियर

अगर एडम जंपा के करियर की बात करें तो वो अब तक अपने टी20 करियर की अपनी 82 टी20 पारियों में 7.20 के इकॉनोमी रेट से 100 विकेट ले चुके हैं. उनके पास कई वेरिएशन हैं, जिनकी मदद से वो बल्लेबाजों को फंसाते हैं. जंपा के खिलाफ रन बनाने किसी भी खिलाड़ी के लिए मुश्किल होता है.

ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज?

  • एडम जंपा- 83 मैचों में 100 विकेट
  • मिचेल स्टार्क- 62 मैचों में 76 शिकार
  • जोश हेजलवुड- 48 मैचों में 64 विकेट
  • पैट कमिंस- 54 मैचों में 60 विकेट
  • एश्टन एगर- 47 मैचों में 48 विकेट

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H