T20 World Cup 2024: 1 जून से अमेरिका-वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप 2024 का आगाज होना है. इससे पहले पाकिस्तान टीम कप्तान बाबर आजम शानदार रंग में दिख रहे हैं. उनका फॉर्म बढ़िया है. आयरलैंड के खिलाफ खेले गए सीरीज के आखिरी टी20 मुकाबले में बाबर के बल्ले से 75 रन निकले. उनकी इस पारी के दम पर पाकिस्तान ने 6 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया. इस पारी के दम पर बाबर टी20 इंटरनेशनल में इतिहास रचते हुए टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को पछाड़ दिया है.
बाबर आजम अब T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने विराट को पीछे छोड़ दिया है. कोहली ने 38 दफा 50 प्लस स्कोर किया था, जबकि अब बाबर ने 39वीं बार ये कमाल कर दिया है. वनडे विश्व कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद बाबर ने टीम की कप्तानी छोड़ दी थी, लेकिन टी20 विश्व कप से ठीक पहले बोर्ड ने उन्हें एक बार फिर टी20 की कमान सौंपी है.
टी20 में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी
बाबर आजम (PAK)- 39
विराट कोहली (IND)- 38
रोहित शर्मा (IND)- 34
मोहम्मद रिजवान (PAK)- 29
डेविड वॉर्नर (AUS)- 27
कोहली के इस रिकॉर्ड पर भी है बाबर की नजर
अगर बात की जाए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने की तो बाबर अब विराट कोहली के बेहद करीब आ गए हैं. कोहली ने 37 फिफ्टी जमाई हैं, जबकि बाबर अब 36 अर्धशतक के साथ उनसे एक स्थान पीछे ही हैं. पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है, अगर इस सीजन में बाबर 2 फिफ्टी लगा देते हैं तो वो इस मामले में भी विराट से आगे निकल जाएंगे. टी20 में सबसे ज्यादा रनों के मामले में विराट नंबर 1 पर हैं, उनके नाम 4037 रन हैं, जबकि बाबर ने अब तक 3955 रन बना लिए हैं.
9 जून को भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान
भारत-पाकिस्तान के बीच 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में शुरू होने जा रहे टी20 विश्व कप में भिड़ंत होने वाली है. यह मैच 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. इस मुकाबले का हर किसी को इंतजार है.