Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट का खराब फॉर्म जारी है. इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में महज 9 रन बनाकर आउट हुए कोहली जब डगआउट में निराश बैठे थे तो उन्हें कोच राहुल द्रविड़ ने सहारा दिया.

Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल चल रहा है, जिसमें खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली एक बार फिर फ्लॉप रहे हैं. उनके बल्ले से महज 9 गेंद पर 9 रन निकले. सभी को उम्मीद थी कि कोहली इस बड़े मैच में कमाल करेंगे, लेकिन जब कोहली आउट हुए तो स्टेडियम में बैठे भारतीय दर्शक शांत हो गए. कोहली खुद निराश होकर लौटे. वे क्रीज पर वक्त बिताना चाहते थे, लेकिन किस्मत ने कोहली का साथ नहीं दिया.

जब कोच ने दिया सहारा

विराट कोहली आउट होन के बाद पहले चेंज रूम में गए फिर  डग आउट में भी हताश और दुखी दिखे. कोहली को निराश देकर कोच राहुल द्रविड़ उनके पास गए और सहारा दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कोच का कोहली यूं सहारा देना फैंस को अच्छा लगा.हालांकि कोहली को इस कंडीशन में देखकर फैंस भी दुखी हैं.

उदास मत विराट कोहली

एक यूजर ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि ‘उदास मत हो, किंग विराट कोहली. हम जीतेंगे. हमें दहाड़ता हुआ कोहली चाहिए. हम आपको ऐसे नहीं देख सकते.

टी20 विश्व कप 2024 में विराट कोहली का प्रदर्शन

  • पहला मैच- आयरलैंड के खिलाफ 1 रन
  • दूसरा मैच- पाकिस्तान के खिलाफ 4 रन
  • तीसरा मैच- अमेरिका के खिलाफ 0 रन
  • चौथा मैच- बारिश के चलते मैच नहीं हुआ
  • पांचवा मैच- अफगानिस्तान के खिलाफ 24रन
  • छठवां मैच- बांग्लादेश के खिलाफ 37 रन
  • सातवां मैच- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 0
  • आठवां मैच- इंग्लैंड के खिलाफ 9 रन

विराट कोहली मजबूत स्तंभ, लेकिन इस सीजन बुरा हाल

दरअसल, किंग कोहली टीम इंडिया के सबसे मजबूत स्तंभ हैं. वो इस दौर के महान खिलाड़ियों में टॉप प हैं. वो भारतीय टीम की रीढ़ की हड्डी कहलाते हैं, लेकिन यह सीजन उनके लिए अब तक बेहद बुरा साबित हुआ है. सिर्फ बांग्लादेश के खिलाफ 37 रनों की पारी को छोड़ दें कोहली का बल्ला खामोश ही रहा है.इस सीजन 8 मैचों में कोहली ने (1, 4, 0, 24, 37, 0, 9) रन किए हैं.