अजय नीमा, उज्जैन। भारतीय क्रिकेट टीम आज टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतरेगी। वेस्टइंडीज के बारबाडोस में खेले जाने वाले इस फाइनल मुकाबले में उसका सामना साउथ अफ्रीका की टीम से होगा। इस T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन रहा है। ऐसे में भारतीय टीम खिताबी जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। वहीं भारतीय टीम की वर्ल्ड में जीत के लिए देशभर में पूजा-पाठ का दौर भी चल रहा है। इसी कड़ी में उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा श्री महाकालेश्वर मंदिर में विशेष पूजा की गई। 

जबलपुर एयरपोर्ट हादसा: जांच के लिए मुंबई से आ रही स्पेशल टीम, उड्डयन मंत्रालय को सौंपेगी रिपोर्ट

भारत और दक्षिण अफ्रीका के फाइनल मैच को लेकर क्रिकेट प्रशंसकों में भी खासा उत्साह नजर आ रहा है। वहीं महाकाल मंदिर में टीम इंडिया की T20 वर्ल्ड कप में जीत को लेकर टीम इंडिया का शिवलिंग के पास फोटो रखकर विशेष पूजन किया गया। वही मंदिर परिसर में स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में भी मंत्रोच्चार के  साथ गणपति अथर्व शीश पाठ  टीम इंडिया की जीत की कामना को लेकर किया गया।  

10 मिनट फोन पर की बात, फिर महिला ने लगा दी तीसरी मंजिल से छलांग, मौत, परिजनों ने लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप

महाकाल मंदिर के पुजारी अर्पित गुरु ने बताया कि आज भारत और साउथ अफ्रीका का T20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच है। इसी को लेकर बाबा महाकाल से 16 मंत्रों के साथ विजयी श्री अभिषेक किया गया है। वही सिद्धि विनायक मंदिर के पुजारी चम्मू गुरु ने बताया कि जीत की कामना को लेकर रिद्धि सिद्धि के दाता भगवान गणेश का गणेश अथर्व शीश का पाठ करते हुए मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया गया है। ताकि लंबे समय बाद मिले इस मौके को टीम इंडिया जीतकर  भारत का परचम लहराए।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m