Virat Kohli retirement: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है. टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल जीतने के बाद उन्होंने यह फैसला किया.
Virat Kohli retirement: भारत में आज रात दिवाली जैसा माहौल है, क्योंकि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने वो सपना पूरा कर दिया, जिसका 17 साल से पूरा होने का इंतजार था. टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से रोमांचक शिकस्त दी. भारत द्वारा दिया गया 177 के टारगेट का पीछा करते हुए अफ्रीकी टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 169 रन ही बना पाई और मैच हार गई. टीम इंडिया की जीत का हीरो कोई एक नहीं पूरी टीम है.
17 साल बाद ट्रॉफी जीती टीम इंडिया
भारतीय टीम ने 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप जीता है,इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम ने 2007 में पहला वर्ल्ड कप जीता था. इसी के साथ भारतीय टीम ने ICC ट्रॉफी के 11 साल के सूखे को खत्म कर दिया. भारत ने आखिरी ICC टूर्नामेंट 2013 में जीता था. फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान भी कर दिया है.
विराट कोहली का संन्यास
मैच के बाद विराट कोहली ने कहा ‘यह मेरा आखिरी टी20 विश्व कप था, यह वही है जो हम हासिल करना चाहते थे. यह भारत के लिए मेरा आखिरी टी20 मैच था. हम कप उठाना चाहते थे. जिसे हमने उठा लिया है. विराट ने खुलासा करते हुए बताया कि अगर टीम इंडिया खिताब नहीं जीतती तब भी वे संन्यास लेने वाले थे. कोहली ने कहा ‘ऐसा कुछ नहीं था जिसे मैं हारने पर भी घोषित नहीं करने वाला था.
रोहित को लेकर क्या बोले विराट कोहली?
विराट कोहली ने बताया कि ‘अगली पीढ़ी के लिए टी20 खेल को आगे ले जाने का समय आ गया है. ICC टूर्नामेंट जीतना हमारे लिए यह एक लंबा इंतजार रहा है. आप रोहित जैसे किसी व्यक्ति को देखें, उसने 9 टी20 विश्व कप खेले हैं और यह मेरा छठा है. वह इसका हकदार है. चीजों (भावनाओं) को रोकना मुश्किल रहा है और मुझे लगता है कि यह बाद में समझ में आने वाला है, यह एक अद्भुत दिन है और मैं आभारी हूं.’