T20 world Cup 2024: टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में रोहित शर्मा पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से काफी पीछे हैं.
T20 world Cup 2024: इन दिनों टी20 विश्व कप 2024 का रोमांच है, जो अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जा रहा है. वैसे तो टी20 फॉर्मेट में बल्लेबाजों का जलवा दिखता है, लेकिन वेस्टइंडीज और अमेरिका की पिचों पर गेंदबाज भौकाल काट रहे हैं. टीम इंडिया ने 5 जून को अपने पहले मैच में आयरलैंड को 96 रनों पर समेट कर 8 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान बने. वहीं दुनिया भर में वो सबसे सफल चौथे कप्तान बन गए हैं.
इस आर्टिकल में हम आपके लिए उन 5 कप्तानों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने टीम को लीड करते हुए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच जिताए हैं. इस लिस्ट में. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम नंबर 1 पर हैं, जो पूरी दुनिया में मौजूद सबसे सफल कप्तान हैं. चौथे नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का नाम आता है. इस लिस्ट में और भी कुछ दिग्गज शामिल हैं, नीचे जानिए उनके बारे में…
- बाबर आजम (पाकिस्तान)
दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए बतौर कप्तान 81 मैच खेले, जिनमें से 46 में जीत हासिल की है.
- ब्रायन मसाबा (युगांडा)
32 साल के स्टार स्पिनर ब्रायन मसाबा ने युगांडा के लिए 58 मैचों में कप्तानी की है, इस दौरान उन्होंने 45 मैच जीते.
- असगर अफगान (अफगानिस्तान)
अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर ने 52 मैचों में अफगानिस्तान टीम की कमान संभाली थी, इस दौरान उन्होंने 42 मैच जीते थे.
- रोहित शर्मा (भारत)
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 55 मैचों में टीम को लीड किया, इस दौरान 42 मुकाबले अपने नाम किए हैं.
- ओएन मॉर्गन (इंग्लैंड)
ओएन मॉर्गन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान हैं. उन्होंने अपनी लीडरशिप में इंग्लैंड को 72 में से 42 जीत दिलाई हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक