स्पोर्ट्स डेस्क, T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप में कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया है. इन्हें 4 ग्रुप में डिवाइड किया गया है. हर ग्रुप में 5 टीम हैं, जिनमें में 2 टीमों सुपर 8 में प्रवेश करेंगी.
T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप अब रोमांचक मोड़ पर है. लीग स्टेज में आधे से ज्यादा मैच हो चुके हैं. हम बात करेंगे सिर्फ ग्रुप ए की, जिसमें कुल 5 टीमें शामिल हैं. इस ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, अमेरिका, कनाडा और आयरलैंड है. सभी 5 टीमों ने 2-2 मैच पूरे कर लिए हैं. अब बाकी 2-2 मैच बचे हैं. इस ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर 8 में एंट्री करेंगी. जिसमें फिलहाल भारत और अमेरिकी टीम के चांस सबसे ज्यादा हैं. चलिए पूरा समीकरण समझ लेते हैं कि आखिर किन तीन टीमों का बोरिया बिस्तर बंधेगा और कौन सी 2 टीमें सुपर 8 में एंट्री मारेंगी.
ग्रुप ए का समीकरण क्या है?
ग्रुप ए में शामिल कुल 5 टीमों में नंबर एक पर भारत है, जिसने अपने शुरुआती 2 मैच जीते हैं. दूसरे नंबर पर अमेरिका है. मोनांक पटेल की कप्तानी में ये टीम भी लगातार 2 जीत दर्ज कर चुकी है. इन दोनों ही टीमों का सुपर 8 में जाना तय माना जा रहा है, जबकि कनाडा की टीम ने 2 में से एक मैच जीता और एक हारा है. ये टीम तीसरे नंबर पर है. पाकिस्तान और आयरलैंड का हाल बुरा है. दोनों टीमों अपने शुरुआती दोनों मैच हार चुकी हैं. इस तरह कनाडा, पाकिस्तान और आयरलैंड का बोरिया बिस्तर बंधना तय माना जा रहा है. यह टीमें ग्रुप स्टेज से बाहर होने की दहलीज पर खड़ी हैं. 1-1 हार इनका सफर यहीं खत्म कर सकती है.
भारत के साथ किस टीम की मौज?
- भारत- टीम इंडिया के पास 2 मैचो में चार अंक हैं. अब उसे अमेरिका-कनाडा जैसी छोटी टीमों के खिलाफ खेलना है. माना जा रहा है कि रोहित सेना यह दोनों मैच जीतेगी और 8 अंकों के साथ टॉप 8 में एंट्री करेगी.
- अमेरिका- 2 मैचों में 4 अंक हैं. अगले दो मैच भारत-आयरलैंड से होना है. अगर भारत से हार जाती है और आयरलैंड को हरा देती है तो 6 अंकों के साथ USA अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.
- कनाडा- 2 मैचों में एक जीत के साथ 2 अंक हैं. अगले दो मैच भारत-पाकिस्तान से होना है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस टीम को दोनों मैच में हार मिलेगी. इसलिए इस टीम का बोरिया बिस्तर बंधना तय है.
- पाकिस्तान- 2 मैचों में 0 अंक हैं. अब अगर पाकिस्तान को आगे जाना है तो उसे कनाडा और आयरलैंड को बड़े अंतर से हराना होगा, ताकि USA से बेहतर नेट रन रेट हो सके. इसके साथ ही उसे दुआ करनी है कि अमेरिका टीम अपने दोनों मैच हार जाए.
- आयरलैंड- 2 मैचों में 0 पॉइंट है. अभी भी इस टीम के पास सुपर 8 में जाने का चांस है. अगर आयरलैंड पाकिस्तान और अमेरिका दोनों को बड़े अंतर से हरा दे. फिर अमेरिका-पाकिस्तान अपना एक-एक मैच बाकी टीमों से भी हार जाएं. तो नेट रन रेट के आधार पर ये टीम सुपर 8 में जा सकी है, जो बेहद मुश्किल होना वाला है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक