T20 World Cup 2024, Rohit Sharma:  टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक और खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अब रोहित भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में बतौर कप्तान 5 हजार रन पूरे करने वाले 5वें खिलाड़ी बन गए हैं

T20 World Cup 2024, Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों जरबदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ जारी सेमीफाइनल में रोहित ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इंग्लैंड के खिलाफ 37 रन बनाते ही उन्होंने टीम इंडिया के लिए बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में 5 हजार से ज्यादा रन पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही रोहित शर्मा ने दिग्गजों के खास क्लब में एंट्री मारी है.

रोहित शर्मा से पहले टीम इंडिया के लिए सभी फॉर्मेट में बतौर कप्तान विराट कोहली, एमएस धोनी, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली 5 हजार से ज्यादा रन बना चुके थे. अब इन दिग्गजों के खास क्लब में हिटमैन की एंट्री हो गई है.

तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए 500 से ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान

  • 12883 – विराट कोहली
  • 11207 – एमएस धोनी
  • 8095 – मोहम्मद अजहरुद्दीन
  • 7643 – सौरव गांगुली
  • 5013* – रोहित शर्मा

वनडे विश्व कप 2023 में दिखाया था जलवा

विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा ने भारत के लिए वनडे और टी20 की कमान संभाली थी. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने वनडे विश्व कप 2023 में लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में एंट्री की थी, लेकिन खिताबी मैच में उसे हार मिली थी. अब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अमेरिका-वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 विश्व कप में रोहित बतौर कप्तान जलवा दिखा रहे हैं.

टी20 विश्व कप 2024 में अजेय है भारत

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप में अब तक 7 मैच खेले, जिनमें से एक बारिश से धुल गया, बाकी 6 में उसने जीत दर्ज की है. आज इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल चल रहा है, जिसमें भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए बोर्ड पर 14 ओवरों में 3 विकेट खोकर 113 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा 39 गेंदों पर 57 रन बनाकर आउट हो चुके हैं, जबकि सूर्यकुमार यादव 40 रनों पर नाबाद हैं.