IND vs PAK: टी20 विश्व कप 2024 में आज सबसे बड़ा मैच होना है, जिसमें भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. भले ही यह मैच अमेरिका में हो रहा है, लेकिन भारत में सड़के सूनी पड़ने वाली हैं, जानिए कैसे…

IND vs PAK: सबसे बड़ा मैच..सबसे बड़ा रोमांच…सबसे ज्यादा दबाव और सबसे ज्यादा शोर…यह सबकुच आज न्यूयॉर्क में दिखेगा, क्योंकि अब से कुछ घंटे बाद शुरू होने वाला है टी20 विश्व कप 2024 का सबसे बड़ा शो..जहां हां, नासाउ काउंटी के मैदान पर भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आमने-सामने होंगी. भले ही यह मुकाबला अमेरिका में होगा, लेकिन भारत में सड़के सूनी हो जाएंगी. एक तरह से भारत बंद दिखेगा, क्योंकि सभी लोगों की नजर सिर्फ एक चीज पर होगी वो है ये मुकाबला, जिसका इंतजार क्रिकेट फैंस लंबे समय से कर रहे थे.

इस बड़े मुकाबले में एक तरफ भारतीय फैंस  हीरोज विराट कोहली, रोहित शर्मा, पंत और बुमराह होंगे, तो वहीं दूसरी तरफ 2021 के वर्ल्ड कप में इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान को पहली जीत दिलाने वाले बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी. मतलब रोमांचक का फुल तड़का लगने वाला है. यह एक ऐसा मैच है, जिसे भारत के हर एक प्रदेश, हर गली मोहल्ले के लोग देखने को उत्साहित हैं.

टी20 विश्व कप 2024 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच आज यानी 9 जून को भारतीय समय अनुसार 8 बजे से शुरू होगा. इस टूर्नामेंट में अब तक दोनों टीमों के बीच 7 बार भिड़ंत हो चुकी है, जिनमें से 5 बार भारत, जबकि 1 बार पाकिस्तान ने बाजी मारी. एक मैच टाई रहा था. ये आंकडे़ बताते हैं कि टीम इंडिया का पलड़ा हमेशा से भारी रहा है.

8 बजे से भारत क्यों हो जाएगा बंद?

दरअसल, ये काफी पुरानी प्रथा है कि जब-जब भारत-पाकिस्तान के बीच विश्व कप में मुकाबला होता हो तो दोनों देशों में सड़कें सूनी पड़ जाती है. हर एक युवा फैन से लेकर, वयस्क और बूढ़े सभी टीवी से चिपके होते हैं. ये विश्व कप इसलिए भी खास है क्योंकि माना जा रहा है कि रोहित-विराट का ये आखिरी वर्ल्ड कप है. जब 8 बजे से मैच शुरू होगा तो भारत में ऐसा नजारा दिखेगा जैसे भारत बंद है.

पिच से किसे मदद मिलेगी?

भारत-पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में मैच होना है. यहां अब तक हुए 4 मैचों में 3 बार बाद में बैटिंग करने वाली टीम जीती है.  यहां हाईएस्ट स्कोर 137 रन है. दो मैचों में पहली पारी का स्कोर 100 से नीचे रहा. इसलिए माना जा रहा है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करेगी, क्योंकि यहां रन बनाना बेहद मुश्किल हैं.

IND vs PAK मैच के लिए संभावित प्लेइंग 11

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज और कुलदीप यादव.

पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस राउस.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H