T20 WC 2024, Babar Azam On IND vs PAK Match: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 9 जून को होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर बड़ी बात कही है.

T20 WC 2024, Babar Azam On IND vs PAK Match: टी20 विश्व कप 2024 में 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा मैच होना है. न्यूयॉर्क के नए स्टेडियम नासाउ काउंटी में यह मुकाबला होना है, जिस पर पूरी दुनिया की नजर होगी. जब-जब भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होता है तो रोमांच डबल रहता है, क्योंकि इन दोनों टीमों की राइवरली पुरानी है. इस मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने उस जरूरी चीज का जिक्र किया है, जो पर कंट्रोल करना बेहद जरूरी है.

बाबर आजम ने आईसीसी से भारत-पाक मैच को लेकर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा ‘जब से मैंने क्रिकेट शुरू किया है तब से मैं इसे सुनता आ रहा हूं, भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का अलग माहौल होता है. पूरी दुनिया इस मैच का इंतजार करती है. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच जब भी होता था तो हम इंजॉय करते हैं. देखिए सबसे अहम बात है कि लोग क्रिकेट को इंजॉय करें, यही मेरा भी मकसद है. रायवलरी तो मैदान पर चल रही होती है.’

सबसे जरूरी चीज क्या है?

बाबर आजम ने इस बात को भी स्वीकार किया है कि भारत-पाक मैच का अलग लेवल का दबाव होता है. इसलिए इसमें नब्स को कंट्रोल करना अहम होता है. आप जितना मुकाबले खेलते हैं उतना अनुभव मिलता है. आपको पता होता है कि ऐसे मैच में कैसे आप अपने आप को कंट्रो कर सकते हैं. बाबर ने इस बात पर जोर दिया कि ऐसे बड़े मैच में खिलाड़ी जितना बेसिक्स पर फोकस करेंगे, उनके लिए खेलना उतना ही आसान हो जाएगा.”

टीम इंडिया का पलड़ा भारी

टी20 विश्व कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 7 मैच हुए हैं. जिनमें से भारत ने 6 जबकि पाकिस्तान ने 1 मैच जीता है. अब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम आठवीं बार पाकिस्तान के साथ मुकाबला करने नासाउ के मैदान में उतरेगी. पाकिस्तान ने भारत को 2021 के विश्व कप में 10 विकेट से हराया था, जिसके बाद टीम इंडिया ने 2022 में एक रोमांचक मैच में पाकिस्तान को शिकस्त दी थी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H