T20 World Cup 2024, IND vs PAK: टी20 विश्व कप 2024 में भारत-पाकिस्तान के बीच नासाउ काउंटी के मैदान पर अहम मुकाबला होना है. इस मैच में जीतकर टीम इंडिया एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी.

T20 World Cup 2024, IND vs PAK: टी20 विश्व कप 2024 में 9 जून यानी आज का दिन बेहद खास है. अब से कुछ देर बाद अमेरिका के न्यूयॉर्क में भारत-पाकिस्तान के बीच इस सीजन का 19वां मुकाबला होना है, जिस पर पूरी दुनिया की नजर है. यह दोनों टीमें जब-जब मैदान पर आमने-सामने होती हैं तो रोमांच डबल हो जाता है. रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ इस सीजन की दूसरी जीत दर्ज करना चाहेंगे, जबकि बाबर आजम अमेरिका के हाथों मिली हार के बाद पहली जीत की तलाश में होंगे. अगर टीम इंडिया यह मैच जीत लेती है तो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनेगा और भारत इतिहास रच देगा.

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 2007 में हुआ था, तब लेकर अब तक कुल 8 सीजन हुए हैं. इस बार 9वां सीजन हो रहा है. इन 16 सालों के इतिहास में अभी तक किसी भी टीम ने अपने विरोधी को 7 बार नहीं हराया है. यह मौका आज टीम इंडिया के पास है. अगर टीम इंडिया पाकिस्तान को हरा देती है तो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनेगा. भारत किसी भी टीम को 7 बार हराने वाला पहला और इकलौता देश भी बन जाएगा.

3 टीमें विरोधियों को हरा चुकी हैं 6-6 मैच

फिलहाल टी20 विश्व कप में किसी भी टीम को सबसे ज्यादा बार हराने के मामले में भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम संयुक्त रूप से नंबर 1 पर हैं. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 बार हराया है. पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ 6 मैच जीते हैं, वहीं श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 6 बार मात दी है. अब अगर आज भारत जीता तो वो ऐसा करने वाला पहला देश बन जाएगा.

T20 World Cup के इतिहास में किसी भी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत

  • भारत बनाम पाकिस्तान- 6 मैच जीते
  • पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश- 6 मुकाबले जीते
  • श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज – 6 मैचों में विजयी रही
  • ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश- 5 मैच अपने नाम किए
  • इंग्लैंड बनाम श्रीलंका- 5 मुकाबले जीते

पाकिस्तान पर टीम इंडिया का दबदबा

टी20 फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का दबदबा है. अब तक दोनों देशों के बीच कुल 12 टी20 हुए हैं. जिनमें से भारत ने 9 में जीत हासिल की. टी20 विश्व कप में यह देश 7 बार आमने-सामने हुए. 6 मैच टीम इंडिया ने जीते, जबकि 1 में पाकिस्तान को विजय मिली.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H