T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर खिताब जीता और इतिहास रच दिया है. टी20 विश्व कप के इतिहास में भारत की ये दूसरी ट्रॉफी है. इससे पहले साल 2007 में भारतीय टीम महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियन बनी थी. अब मेन इन ब्लू ने रोहित शर्मा की कप्तानी में यह कमाल कर दिया है. टूर्नामेंट में पिछले 17 साल से भारत के लिए ट्रॉफी का सूखा थो अब खत्म हो गया है.

रोहित शर्मा ने पूरा दम लगाकर लगातार 7 मैच जीतकर फाइनल में एंट्री की थी. टीम ने खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 5 रनों से रोमांचक शिकस्त दी और इस टूर्नामेंट में 17 साल का सूखा खत्म कर दिया. भारत ने 20 ओवरों में अफ्रीका को 177 रनों का टारगेट सेट किया था, जिसका पीछा करते हुए अफ्रीका टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 169 रन ही बना पाई.

फाइनल में बना ये खास रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने जीत के साथ ही एक ऐसा रिकॉर्ड अपने किया जो सालों तक याद रखा जाएगा. टीम इंडिया अब किसी भी टी20 विश्व कप के फाइनल में सबसे बड़ा टोटल बनाने वाली टीम बन गई है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के नाम सबसे बड़ा टोटल बनाने का रिकॉर्ड, जिसने 2021 के फाइनल में 173 रन बनाए थे.

T20 विश्व कप फाइनल में सबसे बड़ा टोटल बनाने वाली टीमें

176/7 – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, ब्रिजटाउन, 2024*
173/2 – ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, दुबई, 2021
172/4 – न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, दुबई, 2021
161/6 – वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, कोलकाता, 2016
157/5 – भारत बनाम पाकिस्तान, जो’बर्ग, 2007

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H