T20 World Cup 2024, Aiden Markram: टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका टीम 177 रन चेज नहीं कर सकी. वो 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 169 रन ही बना पाई और मैच हार गई. इस टीम ने लगातार 8 मैच जीतकर फाइनल में एंट्री की थी. खिताब गंवाने के बाद कप्तान एडेन मार्करम ने दिल जीतने वाला बयान दिया है.

T20 World Cup 2024, Aiden Markram: टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया चैंपियन बनी है. फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और भारत के बीच हुआ, जिसमें रोहित सेना ने 7 रनों से बाजी मारी और 17 साल बाद इस टूर्नामेंट में दूसरा खिताब जीत लिया. इस सीजन दोनों टीमें अजेय रहते हुए फाइनल में पहुंची थीं, अफ्रीका ने लगातार 8 जबकि भारत ने 7 मैच जीते थे. हालांकि फाइनल में प्रोटियाज टीम चूक गए. अफ्रीका इतिहास में पहली बार किसी भी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी, इस हार के बाद कप्तान एडेन मार्करम ने बड़ी बात कही है.

फाइनल में हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने कहा ‘फिलहाल निराश हूं. हमें इस बात का अंदाजा लगाने में कुछ समय लगेगा कि टीम ने वाकई कितना अच्छा प्रदर्शन किया. जाहिर है, जैसा कि मैंने कहा, फिलहाल यह काफी दुखद है. इतना कहने के बाद, मुझे इस टीम के खिलाड़ियों और टीम से जुड़े सभी लोगों पर बहुत गर्व है. मुझे लगता है कि हमारे गेंदबाजों ने बढ़िया प्रदर्शन किया. हमने इस पिच पर बढ़िया खेला. भारत को 176 रनों पर रोक देना सही था, हमने अच्छी बैटिंग भी की, मैच आखिर तक गया. यह मैच वाकई शानदार रहा.

दबाव हमेशा रहता है

एडेन मार्करम ने कहा ‘इस सीजन हम कई मैचों में आखिर में जाके जीते थे. हम कभी सहज नहीं हो पाए, हमेशा स्कोरबोर्ड का दबाव रहता है. इस सीजन बढ़िया प्रदर्शन के साथ हम फाइनल में पहुंचे. हम इसके हकदार थे, आज का खेल जीत सकते थे, लेकिन दुर्भाग्य से हमने ऐसा नहीं किया. फिर भी, जैसा कि मैंने कहा, समूह पर अविश्वसनीय रूप से गर्व है.

एडेन मार्करम को किस चीज पर है गर्व ?

एडेन मार्करम को इस चीज पर गर्व है कि जब भी दुनिया में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम की बात होती है तो कहा जाता है कि ये टीम वे वास्तव में प्रतिस्पर्धी है. एक ऐसी टीम जो बिना लड़ाई के हार नहीं मानती. उम्मीद है कि आगे हम उन कुछ चीजों से बहुत कुछ सीख सकते हैं, जो गलतियां हुई हैं. यहां तक का सफर हमारे के लिए गर्व का क्षण है.’