T20 World Cup 2024: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में टीम इंडिया 7 रनों से मैच जीतकर इस सीजन की चैंपियन बनी. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने इस टूर्नामेंट में खिताब का 17 साल से चला आ रहा सूखा भी खत्म किया. भारत ने 2007 में पहला खिताब जीता था, उसके बाद अब रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में देश को दूसरी टी20 विश्व कप ट्रॉफी जिता दी है. बारबाडोस में खेले गए फाइनल में अफ्रीकी टीम 177 रनों का पीछा नहीं कर सकी और 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ रोहित शर्मा के नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
रोहित शर्मा इकलौते ऐसे कप्तान बने
रोहित शर्मा के नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वे टी20 विश्व कप में अपनी कप्तानी में बिना कोई मैच हारे खिताब जीतने वाले दुनिया के पहले और इकलौते कप्तान बन गए हैं. इस सीजन टीम इंडिया अजेय रही है. रोहित सेना ने एक भी मैच नहीं हारा और खिताब जीत लिया. ऐसा करने वाली टीम इंडिया पहली टीम है.
रोहित टी20 में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान बने
इतना ही नहीं रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में 50वां मैच जिताया, जिसके दम पर वो टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में रोहित ने पाकिस्तान के बाबर आजम को पछाड़ा, जिन्होंने 48 मैच जीते थे.
टी20 में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान
- 50 – रोहित शर्मा (भारत)
- 48 – बाबर आजम (पाकिस्तान)
- 45 – ब्रायन मसाबा (युगांडा)
- 44 – इयोन मोर्गन (इंग्लैंड)
टी20 विश्व कप 2024 में रोहित शर्मा का प्रदर्शन कैसा रहा?
फाइनल भले ही रोहित शर्मा का बल्ला ना चल पाया हो, लेकिन पूरे सीजन उन्होंने बेखौफ बैटिंग की है. रोहित इस सीजन भारत के लिए टॉप रन स्कोर रहे हैं. उन्होंने 8 पारियों में 36 की औसत से 257 रन बनाए हैं.