T20 World Cup 2024, IND vs BAN Pitch Report: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का रोमांच चरम पर है.सुपर 8 स्टेज में आज भारत और बांग्लादेश के बीच एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में टक्कर होनी है. जानिए यहां की पिच से किसे मदद मिल सकती है.

T20 World Cup 2024, IND vs BAN Pitch Report: टी20 विश्व कप 2024 में आज भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर 8 का अहम मैच होना है. टीम इंडिया ने इस सीजन अब तक सभी मैच जीते हैं. ग्रुप स्टेज के बाद रोहित सेना ने सुपर 8 के पहले मैच में अफगानिस्तान को 47 रनों से मात दी थी. अब आज उसके सामने बांग्लादेश टीम होगी, जिसमें शाकिब अल हसन, तौहीद, तंजीम और मुस्तफिजुर जैसे स्टार खिलाड़ी हैं. यह मुकाबला एंटीगा के विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में होगा, जानिए यहां की पिच से किसे मदद मिलेगी.

भारत बनाम बांग्लादेश हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और बांग्लादेश के टीमें टी20 में अब तक 13 बार आमने-सामने हो चुकी हैं, टीम इंडिया ने 12 जबकि बांग्लादेश ने एक जीत हासिल की है. टी20 विश्व कप में इन टीमों ने कुल 4 मैच खेले और सभी में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है.

कैसी होगी एंटीगा की पिच?

एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा है? इस सवाल का जवाब तलाश करने पर पता चलता है कि ये पिच गेंद और बल्ले दोनों के लिए एक जैसी है. मतलब यहां दोनों के बीच एक गजब का कॉन्टेस्ट देखने को मिलता है. शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को मदद होती है, जबकि मुकाबला आगे बढ़ने पर स्पिनर्स भी जलवा दिखाते हैं. यहां रन बनाने के लिए पिच पर सेट होना जरूरी है. एक बार आंखें जम गईं तो बल्लेबाज रन बना सकते हैं.

कैसा है सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम का रिकॉर्ड?

जिस सर विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच मैच होना है वहां अब तक 35 टी20 खेले गए हैं. पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 16 जबकि दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने 17 मैच जीते हैं. इन आंकड़ों से साफ है कि यहां टॉस ज्यादा मायने नहीं रखता. मायने ये खता है कि जो भी बढ़िया खेलेगा, जीत उसके खाते में जाएगी. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 123 रन है. अगर किसी टीम ने बोर्ड पर 150 रन लगा दिए तो यह मैच विनिंग टोटल होगा.