Lockie Ferguson World Records: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में चार मेडन ओवर डालने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं.

Lockie Ferguson World Records: लॉकी फर्ग्यूसन…ये नाम इस वक्त क्रिकेट जगत में सबसे ज्यादा चर्चा में है. हो भी क्यों ना…इस गेंदबाज ने कमाल की ऐसा कर दिखाया है. अपनी गति के लिए पूरी दुनिया में मशहूर इस बॉलर ने टी20 विश्व कप 2024 में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 4 ओवर डाले, जिसमें एक भी रन नहीं दिया और 3 विकेट चटका दिए. यह वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी भी गेंदबाज का 4 ओवरों वाला बेस्ट बॉलिंग स्पेल है. ये वही लॉकी हैं, जिनकी एक महीने पहले ही आईपीएल 2024 में खूब पिटाई हुई थी. वो आरसीबी के उन फ्लॉप खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्होंने इस सीजन निराश किया था, लेकिन वर्ल्ड कप में आते ही फर्ग्यूसन ने कातिलाना गेंदबाजी से तबाही मचा दी.

दरअसल, टी20 विश्व कप 2024 का 39वां मैच न्यूजीलैंड और पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ हुआ, जिसमें कीवी टीम ने घातक गेंदबाजी की और 19.4 ओवरों में पापुआ की टीम को 78 रनों पर समेट दिया, जवाब में 3 विकेट खोकर 12.2 ओवरों में टारगेट हासिल कर लिया. इस मुकाबले में के हीरो लॉकी ही रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 3 विकेट लिए और एक भी रन नहीं दिया. ये एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

टी20 विश्व कप में सबसे किफायती 4 ओवर स्पेल

  • 3/0 – लॉकी फर्ग्यूसन (न्यूजीलैंड) vs पीएनजी, तरौबा, 2024
  • 3/4 – टिम साउथी (न्यूजीलैंड) vs युगांडा, तरौबा, 2024
  • 2/4 – फ्रैंक न्सुबुगा (युगांडा) vs पीएनजी, गुयाना, 2024
  • 4/7 – एनरिक नॉर्टजे (दक्षिण अफ्रीका) vs श्रीलंका, न्यूयॉर्क, 2024
  • 2/7 – ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड) vs युगांडा, तरौबा, 2024

IPL 2024 में फ्लॉप हुए थे लॉकी फर्ग्यूसन

लॉकी फर्ग्यूसन आईपीएल 2024 में आरसीबी का हिस्सा थे. उन्हें 7 मैच खेलने मिले थे, लेकिन वो एक भी मुकाबले में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. बल्लेबाजों ने उनकी खूब पिटाई की थी. इस गेंदबाज को 7 मैचों में सिर्फ 9 विकेट मिले थे. उनका इकॉनमी रेट 10.63 का रहा था, जो बताते है कि उनका ये सीजन बेहद बुरा रहा. लगातार पिटाई होने के चलते कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर भी कर दिया था. उस वक्त उनकी खूब आलोचना भी हुई थी, लेकिन अब टी20 विश्व कप में कमाल की गेंदबाजी कर उन्होंने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है.

ये गेंदबाज भी डाल चुका है चार मेडन ओवर

लॉकी फर्ग्यूसन से पहले टी20 इंटरेशनल क्रिकेट में एक गेंदबाज ऐसा रहा, जिसने अपने चारों ओवर मेडन डाले थे. ये बॉलर कोई और नहीं बल्कि  कनाडा के कप्तान शाद बिन जफर थे, जिन्होंने 2021 में 2021 में पनामा के खिलाफ ये कमाल किया था. उन्होंने उस मैच में चारों ओवर मेडन डालते हुए 2 विकेट लिए थे.

कौन हैं लॉकी फर्ग्यूसन और क्या है उनकी खासियत

लॉकी फर्ग्यूसन एक दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. 150 प्लस की बॉलिंग स्पीड उनकी पहचान है. वो मौजूद दुनिया के टॉप 5 तेज गेंदबाजों में शामिल हैं. लॉकी के पास डेथ ओवरों में सटीक यॉर्कर करने की क्षमता है. शुरुआती 6 ओवरों में वो अपनी गति से बल्लेबाजों का शिकार करते हैं. जिस पर से गेंदबाजों को थोड़ी भी मदद हो, वहां ये गेंदबाज खतरनाक साबित होता है.

लॉकी फर्ग्यूसन का क्रिकेट करियर?

न्यूजीलैंड टीम के लिए एकमात्र टेस्ट खेला. 65 वनडे में 99 विकेट लिए. 42 टी20 मैचों में 61 शिकार किए. आईपीएल में 45 मैच खेले और 46 विकेट लिए. गुजरात टाइटंस और आरसीबी का हिस्सा रह चुके हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H