T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 से पहले टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रहे मोहम्मद कैफ ने बड़ा बयान दिया है.
T20 World Cup 2024: अमेरिका-वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप 2024 का मंच तैयार है. वार्मअप मैच शुरू हो गए हैं. 1 जून को अमेरिका-कनाडा के बीच पहला मुकाबला खेला जाना है. पूरे 1 महीने तक चलने वाले इस मेगा टूर्नामेंट में टीम इंडिया को अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है. भारतीय टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. रोहित शर्मा-विराट कोहली का यह आखिरी टी20 वर्ल्ड कप भी माना जा रहा है. इसे लेकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने बड़ा बयान दिया है.
क्या बोले मोहम्मद कैफ
कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा ‘यह टी-20 वर्ल्ड कप रोहित और कोहली के लिए काफी अहम है. दोनों के लिए वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाने का यह आखिरी मौका होने वाला है. विराट कोहली और रोहित शर्मा अब टी-20 ज्यादा नहीं खेलने वाले. ये उन्हें भी पता है. यह उनके लिए विश्व कप ट्रॉफी उठाने का आखिरी मौका है.
2023 में दिल तोड़ने वाली हार थी
मोहम्मद कैफ ने पिछले साल हुए वनडे विश्व कप 2023 को याद किया, जिसमें भारीतय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मुकाबले में करारी शिक्सत दी थी और खिताब पर कब्जा जमाया था. कैफ ने कहा ‘2023 में दोनों ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाने का मौका गंवा दिया था, ऑस्ट्रेलिया से भारत को फाइनल में जो हार मिली थी, वह बेहद ही दिल तोड़ने वाली थी. फैन्स भी बर्दाश्त नहीं कर पाए थे.’
विराट कोहली का रिकॉर्ड
दरअसल, टीम इंडिया को खिताब जिताने की जिम्मेदारी सबसे ज्यादा कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पर ही होगी. यह दोनों सीनियर खिलाड़ी हैं. जो अपने करियर की ढलान पर भी हैं. खास बात ये है कि कोहली इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली ने सबसे पहला टी-20 वर्ल्ड कप 2012 में खेला था. तब से लेकर अब तक वो 27 मैचों की 25 पारियों में 1141 रन बना चुके हैं.
रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
वहीं रोहित शर्मा के पास इस टूर्नामेंट का तगड़ा अनुभव है. वो 2007 की विश्व विजेता भारतीय टीम का हिस्सा थे. तब से लेकर अब तक रोहित लगातार खेल रहे हैं. रोहित के नाम इस टूर्नामेंट में 39 मैचों में 963 रन हैं. उनके बल्ले से 9 फिफ्टी भी निकली हैं.