Most 50 plus scores in T20i: टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी किन 5 खिलाड़ियों ने लगाई हैं? आपके इसी सवाल का जवाब हम लेकर हाजिर हुए हैं.
Most 50 plus scores in T20i: इन दिनों टी20 विश्व कप 2024 चल रहा है. जिसमें कुछ रिकॉर्ड टूट रहे हैं तो कुछ बन रहे हैं. 6 जून को ऑस्ट्रेलिया और ओमान के बीच हुए मुकाबले में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर ने 56 रनों की नाबाद पारी खेली और टी20 फॉर्मेट में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. डेविड वॉर्नर अब ओवरआल टी20 में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस स्कोर करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया है.
डेविड वॉर्नर के नाम टी20 फॉर्मेट में अब 111 फिफ्टी हो गई हैं. जो दुनिया में किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाई गई सबसे ज्यादा फिफ्टी हैं. वेस्टइंडीज के स्टार ओपनर रहे क्रिस गेल ने अपने पूरे करियर में 110 बार ये कमाल किया था, जो अब वॉर्नर से पीछे रह गए हैं.
टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस स्कोर करने वाले खिलाड़ी
- डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया )
ऑस्ट्रेलिया टीम के इस धाकड़ ओपनर ने अपने करियर में ओवरआल 379 टी20 मैच खेले, जिनमें 12289 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 111 बार 50 प्लस स्कोर निकला.
- क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)
वेस्टइंडीज के इस पूर्व ओपनर ने ओवरआल टी20 में 2005 से 2022 तक 463 मैच खेले, जिनमें 14562 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक और 110 बार 50 प्लस स्कोर निकला.
- विराट कोहली (भारत)
टीम इंडिया की रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली ने टी20 में 2007 से लेकर 2024 तक 292 मैच खेले, इस दौरान 12736 रन बनाए, जिनमें 9 शतक और 105 फिफ्टी प्लस का स्कोर शामिल है. कोहली अभी टी20 विश्व कप 2024 भी खेल रहे हैं.
- बाबर आजम (पाकिस्तान)
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टी20 में 2012 से लेकर अब तक 300 मैच खेले, जिसमें 10820 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 11 शतक और 101 बार 50 प्लस स्कोर निकला.
- जोस बटलर (इंग्लैंड)
टी20 में इंग्लैंड टीम के मौजूदा कप्तान जोस बटलर ने 417 मैचों में 11628 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 89 बार 50 प्लस स्कोर निकला है. बटलर ने 1050 चौके और 490 छक्के भी लगाए हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक