T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में निकोलस पूरन कमाल कर रहे हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 8 छक्के लगाकर 98 रनों की पारी खेली और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में रिकॉर्ड की बारिश हो रही है. इस सीजन के 40वें मुकाबले में वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 104 रनों के बड़े अंतर से मात दी. मुकाबले में जीत के हीरो निकोलस पूरन रहे, जिन्होंने 53 गेंदों पर 6 चौके और 8 छक्कों के सात 98 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस पारी के दम पर उन्होंने टी20 में हमवतन क्रिस गेल की बादशाहत खत्म कर दी है. अब टी20 में विंडीज के नए सिक्सर किंग निकोलस पूरन बन गए हैं. उन्होंने सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है.
आज से पहले तक टी20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था, जिन्होंने अपने करियर में कुल 124 सिक्स जमाए थे. पिछले कई सालों से वो नंबर एक पर जमे हुए थे, लेकिन अब पूरन ने 128 छक्कों के साथ उनकी बादशाहत खत्म कर दी है. अब पूरन ने गेल से 4 छक्के ज्यादा लगा दिए हैं.
वेस्टइंडीज के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने पूरन
निकोलस पूरन ने 98 रन बनाकर वेस्टइंडीज के लिए टी20 में 2 हजार का आंकड़ा भी पार कर लिया है. इस मामले में भी उन्होंने क्रिस गेल को पीछे छोड़ा. गेल ने 1899 रन बनाए थे, अब पूरन उनके आगे निकल गए हैं और उनके नाम अब 2012 रन हो चुके हैं. इस तरह वे 2 हजार रनों का आंकड़ा पार करने वाले पहले वेस्टइंडीजियन खिलाड़ी बने हैं. इस फॉर्मेट में वो विंडीज के टॉप रन स्कोरर भी हैं.
टी20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
- 128 – निकोलस पूरन
- 124 – क्रिस गेल
- 111 – एविन लुईस
- 99 – कीरोन पोलार्ड
- 90 – रोवमैन पॉवेल
वेस्टंडीज ने जीते चारों मैच
वेस्टइंडीज अपने घर में टी20 विश्व कप खेल रही है. उसने ग्रुप स्टेज में चारों मैच जीते हैं. अब सुपर 8 में यह टीम तबाही मचाने को तैयार है. विंडीज 2 बार की चैंपियन है. इस बार भी वह चैंपियन बनने की दावेदार है.
निकोलस पूरन ने अब तक 461 रन बनाए
इस सीजन टीम के लिए निकोलस पूरन कमाल की बैटिंग कर रहे हैं. पूरन ने अब तक 4 मैचों में 41.00 की औसत और 150 के स्ट्राइक रेट से 164 रन बनाए हैं. वे 10 चौके और 13 छक्के लगा चुके हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक