T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान सुपर 8 में एंट्री कर गई है. टीम को यहां तक पहुंचाने में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी का अहम योगदान है. वे इस सीजन में अब तक के टॉप बॉलर हैं.

T20 World Cup 2024: अमेरिका-वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 में अगर किसी गेंदबाज ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है तो वो फजलहक फारूकी हैं, जो इस वक्त एक विकेट लेने के मामले में एक रॉकेट की तरह भाग रहे हैं. उनके आस-पास दूसरा कोई गेंदबाज नहीं है. जब-जब फजलहक मैदान पर उतरते हैं विरोधी टीम के बल्लेबाजों के लिए काल साबित होते हैं. इस सीजन के 29वें मुकाबले में अफगानिस्तान और पापुआ न्यू गिनी टीम आमने सामने थीं, इस मैच में फजलहक ने अपनी कातिलाना गेंदबाजी का नजारा पेश किया और 3 बल्लेबाजों का शिकार कर डाला.

फजलहक की घातक गेंदबाजी के दम पर ही पापुआ न्यू गिनी की टीम 95 रनों पर सिमट गई, फिर अफगानिस्तान ने 3 विकेट खोकर 15.1 ओवर में जीत हासिल कर ली. अफगानिस्तान के लिए जीत के हीरो फजलहक ही बने, जिन्होंने 4 ओवरों में 16 रन देकर 3 शिकार किए. 23 साल के फजलहक फारूकी ने अब तक महज 3 मैच खेले हैं और 12 बल्लेबाजों का शिकार कर डाला. वे इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन हैं.

तीनों मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बने

दिलचस्प बात ये है कि फजलहक फारूकी ने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ सिर्फ 16 रन देकर 3 विकेट झटके, ये उनके इस सीजन का सबसे कमजोर प्रदर्शन है, इससे पहले वे न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 जबकि युगांडा के खिलाफ 5 विकेट ले चुके थे. उन्हें तीनों ही मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला है. आपको जानकर हैरानी होगी कि फजलहक के सामने स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस कहीं नहीं टिक रहे.

इन दिग्गजों से कोसों दूर आगे हैं फजलहक फारूकी

मौजूदा समय में टी20 के बेस्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह कहे जाते हैं, जो फजलहक (12) के मुकाबले अब तक आधे विकेट भी नहीं ले पाए हैं. खास बात ये है कि इन दोनों दिग्गजों ने एक समान 3-3 मैच खेले हैं. बुमराह ने 3 मैच में 9.00 की औसत और 4.09 की इकोनॉमी रेट से 5 विकेट निकाले हैं, वहीं मिचेल स्टार्क 3 मैच में 2 विकेट ही ले पाए हैं. पैट कमिंस के नाम 2 मैच में 4 विकेट हैं. इतना ही नहीं पाकिस्तान के तूफान कहे जाने वाले शाहीन अफरीदी के नाम सिर्फ 2 विकेट हैं. इस तरह फजलहक इन गेंदबाजों ने कोसों दूर आगे हैं.

कौन हैं फजलहक फारूकी

फजलहक फारूकी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, जिनके पास शानदार गति, सटीक लाइन लेंथ है. वो बाहर जाती गेंदों पर बल्लेबाजों को फंसाते हैं. पहली गेंद से फजलहक घातक साबित हो रहे हैं. इस गेंदबाज ने अफगानिस्तान टीम के लिए अब तक 37 टी20 खेले, जिनमें 49 शिकार किए हैं. 9 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है.