David Wiese Retirement: इंटरनेशनल स्तर पर 2 देशों के लिए खेल चुके डेविड वीजे ने अपने क्रिकेट करियर पर विराम लगा दिया. नामीबिया टीम के ग्रुप स्टेज से बाहर होते ही इस दिग्गज ने संन्यास का ऐलान कर दिया है.
David Wiese Retirement: टी20 विश्व कप 2024 में नामीबिया टीम ग्रुप स्टेज से हो गई है. टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद स्टार और सीनियर खिलाड़ी डेविड वीजे ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. 39 साल का ये दिग्गज खिलाड़ी दुनिया भर की टी20 लीग में भी जलवा दिखा चुका है. अपने आखिरी मुकाबले में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों पर 27 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, इसके बाद भी टीम को हार मिली.
दक्षिण अफ्रीका का जन्म साउथ अफ्रीका में हुआ था. उन्होंने कड़ी मेहनत के दम पर नेशनल टीम में जगह भी बनाई थी, लेकिन जब मौके ज्यादा नहीं मिले तो वीजे नामीबिया शिफ्ट हो गए और वहीं से क्रिकेट खेला. खास बात ये है कि डेविड वीजे भारत की प्रतिष्ठित लीग आईपीएल में भी खेल चुके हैं. साल 2015 में वो आरसीबी का हिस्सा थे, उनकी विराट कोहली बढ़िया दोस्ती भी है.
डेविड वीजे का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर कैसा रहा?
डेविड वीजे ने सबसे पहले 2015 में साउथ अफ्रीका के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ वनड डेब्यू किया था. फिर उन्होंने नामीबिया के लिए क्रिकेट खेला. 15 वनडे में वो 330 रन बनाने के साथ 15 विकेट ले चुके हैं. 54 टी20 मैचों में 624 रन बनाए और 66 विकेट लिए. आईपीएल के 18 मैचों में 148 रन बनाए और 16 शिकार किए. डेविड वीजे एक स्टार ऑलराउंडर के तौर पर खेले, जिनके पास लंबे-लंबे छक्के लगाने की जबरदस्त क्षमता है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक