Usman Khan Banned: दाएं हाथ के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज उस्मान खान पर 5 साल का बैन लगाया गया है. ये वही खिलाड़ी है, जिसने PSL 2024 में बल्ले से कमाल किया था.
Usman Khan Banned: पाकिस्तान से एक बड़ी खबर आई है. 28 साल के एक क्रिकेटर पर एक दो नहीं बल्कि पूरे 5 साल का बैन लगा है. अब यह खिलाड़ी यूएई में जाकर किसी भी क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकेगा. जिस खिलाड़ी पर बैन लगा है, उसका नाम उस्मान खान है. ये वही उस्मान खान हैं, जिन्होंने हाल में हुए पाकिस्तान सुपर लीग में बल्ले से कमाल किया और सभी का दिल जीत लिया था. उस्मान पर अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने बैन लगाया है, जिसके तहत वो 2029 तक UAE में आयोजित ILT20, अबू धाबी T10 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने उस्मान खान पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए उन्हें बैन किया है. उस्मान वो खिलाड़ी हैं, जिन्हें पाकिस्तान में मौका नहीं मिला तो उन्होंने यूएई का रुख किया था. वहां के क्रिकेट बोर्ड ने इस प्लेयर को सपोर्ट किया और कई घरेलू टूर्नामेंट खिलाए, वहां की इंटरनेशनल टीम में जगह बनाने में की दिशा में वो तेजी से आगे बढ़ रहे थे, लेकिन इससे पहले ही उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का ऑफर एक्सेप्ट किया और टीम के ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा बने, जिसकी उन्हें सजा मिली है.
बोर्ड ने क्या कहा?
अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने उस्मान खान को कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने का दोषी करार दिया. बोर्ड ने कहा उस्मान को अमीरात क्रिकेट बोर्ड के प्रति अपने दायित्वों का उल्लंघन करते हुए पाए जाने के बाद यह फैसला लिया गया है.
PSL 2024 में छाए थे उस्मान खान
उस्मान खान ने पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में कमाल किया था. तूफानी बैटिंग के दम पर उन्होंने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था. पाकिस्तान होने के बाद भी वो बतौर विदेशी प्लेयर इस टूर्नामेंट में खेले थे. वे मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली मुल्तान सुल्तान के लिए खेल रहे थे, 11 मैचों में उनके बैट से 430 रन निकले थे. जिसमें बैक टू बैक 2 शतक भी लगे थे.
इस वजह से लगा बैन
पाकिस्तान सुपर लीग में उस्मान के प्रदर्शन से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड खुश हुआ. उसने इस खिलाड़ी को टीम के ट्रेनिंग कैंप में आने का ऑफर दिया, जिसे एक्सेप्ट करते हुए यह खिलाड़ी पाकिस्तान पहुंच गया है, इस बात से ईसीबी भड़क गया. बोर्ड ने धोखा देने का आरोप लगाते हुए इस खिलाड़ी के खिलाफ एक्शन लिया और 5 साल के लिए अपने देश के क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पर बैन कर दिया.
कौन हैं उस्मान खान?
दाएं हाथ के इस स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज का जन्म कराची में हुआ था. वो टॉप ऑर्डर में बैटिंग करते हैं. राइट ऑर्म ऑफब्रेक गेंदबाजी भी कर लेते हैं. फर्स्ट क्लास के 2 मैचों में उनके नाम 3 रन हैं. लिस्ट ए में एकमात्र मैच खेला, जिसमें 53 रन बनाए. ओवरआल 36 टी20 में यह खिलाड़ी 1207 रन बना चुका है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक