T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 का 14 वां मुकाबला अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हुआ, जिसमें अफगान ने कीवी टीम को 84 रनों से हराया. इस मैच में राशिद ने इतिहास रचा है.

T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान चर्चा में हैं. टी20 विश्व कप 2024 के 14वें मुकबाले में उन्होंने टाइट गेंदबाजी करते हुए भौकाल काट दिया. न्यूजीलैंड के खिलाफ इस दिग्गज स्पिनर ने 4 ओवरों में 17 रन देकर 4 खिलाड़ियों का का तमाम किया और अपनी टीम को 84 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की. कीवी टीम के खिलाफ चौथा विकेट लेते ही उन्होंने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया.

राशिद खान अब टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार एक मैच में 4 या फिर 4 से अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस मामले में उन्होंने बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 16 बार चार या फिर उससे ज्यादा विकेट निकाले थे.

राशिद और शाकिब लगभग आसपास ही हैं

राशिद खान ने अपने टी20 करियर में अब तक 427 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 13 बार चार, जबकि 4 बार 5 विकेट लिए हैं. अपने टी20 करियर में वे अब तक 580 शिकार कर चुके हैं. वहीं शाकिब ने 434 मैचों में 16 बार चार या उससे अधिक जबकि 5 बार 5 विकेट हॉल लिया है. यह दोनों स्टार खिलाड़ी इस विश्व कप में अपनी-अपनी टीम का हिस्सा हैं.

तीसरे नंबर पर मलिंगा

इस खास क्लब में तीसरे नंबर पर श्रीलंका के पू्र्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का नाम है, जिन्होंने अब तक टी20 में 295 मैच खेले, इस दौरान 15 बार 4 या उससे ज्यादा विकेट निकाले. उन्होंने तेज गेंदबाजी करते हुए करियर में 10 बार 4 जबकि 5 बार 5 विकेट लिए थे.