T20 World Cup 2024: क्या टीम इंडिया खिताब जीतेगी? भारतीय टीम के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इस सवाल पर जवाब दिया है.
T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 का खिताब कौन जीतेगा ये बड़ा सवाल है. 1 जून 2024 से शुरू हुए वर्ल्ड कप के 9वें सीजन में अब तक 18 मैच हुए हैं. इस दौरान एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिले. पाकिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और श्रीलंका जैसी बड़ी टीमें अपने शुरुआती मैच हार चुकी हैं. टूर्नामेंट के आगाज से पहले ही अधिकतर दिग्गजों ने टीम इंडिया को चैंपियन बनने का प्रबल दावेदार करार दिया था. अब खुद टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ने दावा किया है वो टाइटल जीतने के लिए जी जान लगा देंगे.
ऋषभ पंत हाल में ‘आप की अदालत’ में शिरकत करने पहुंचे थे, जहां ऑडियंस में बैठे एक शख्स ने उनसे खिताब जीतने की गारंटी के बारे में सवाल किया. इस पर पंत ने अपने जवाब से सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने कहा ‘एक चीज की गारंटी पक्का दे सकता हूं कि मन से जब ग्राउंड पर उतरेंगे तो अपना 200 प्रतिशत देंगे. ये गारंटी पक्का है, बाकि अगर अच्छा क्रिकेट खेलेंगे तो जीतने के ज्यादा चांस हैं.
पंत ने बताया एमएस धोनी का फॉर्मूला
ऋषभ पंत ने अपने बयान में आगे कहा ‘जब सीनियर खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में होते हैं, खास तौर से जैसे आईपीएल अभी गया है, तो आप ये फॉर्म वर्ल्ड कप में भी पिक-अप करते हो. माही भाई हमेशा बोलते हैं कि क्रिकेट प्रतिशत का खेल है, तो प्रतिशत जितना अपनी तरफ रखोगे, उतने ही जीतने के ज्यादा चांस है. जैसा माहौल अभी बना हुआ है, टीम पहले से ही ज्यादातर सिलेक्ट थी तो ऐसे में मुझे लगता है कि हमारे जीतने का चांस ज्यादा हैं.
टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया का पूरा स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
रिजर्व- शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक