T20 WC 2024: इन दिनों अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप 2024 का रोमांच है. टीम इंडिया आज यानी 5 जून को अपना पहला मैच खेलने न्यूयॉर्क के नासाउ कांउटी क्रिकेट स्टेडियम में उतरने वाली है. उसके सामने पॉल स्टर्लिंग की कप्तानी वाली आयरलैंड की टीम है. रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को दूसरा विश्व कप जिताने के पूरे मूड में हैं. वो साफ कर चुके हैं कि विश्व कप जीतना उनका सपना है. इसके लिए पूरा दम लगा देंगे. यह विश्व कप रोहित शर्मा के लिए खास होने वाला है. वो 5 ऐसे महारिकॉर्ड बना सकते हैं, जो क्रिकेट के इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो जाएंगे.
- T20 क्रिकेट में 200 छक्के पूरे कर सकते हैं Rohit Sharma
रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में अब 151 मैचों में 190 सिक्स जमा चुके हैं. ये किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. अगर रोहित इस विश्व कप में 10 छक्के और जमाते हैं तो 200 सिक्स पूरे कर लेंगे. इसके साथ ही वो टी20 इंटरनेशनल में छक्कों का दोहरा शतक जमाने वाले दुनिया के पहले और इकलौते बल्लेबाज बनेंगे. यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा, जो रिकॉर्ड बुक में दर्ज किया जाएगा.
- T20I में सबसे ज्यादा शतक लगाएंगे?
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक जमाने के मामले में रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल संयुक्त रूप से नंबर 1 पर हैं. दोनों दिग्गजों ने 5-5 सेंचुरी जमाई हैं. अगर रोहित के बल्ले से इस विश्व कप में एक शतक निकला तो वो इस मामले में नंबर 1 पर आ जाएंगे. इस तरह वो मैक्सवेल को पछाड़ टी20 में सेंचुरी के किंग बन जाएंगे. ये रिकॉर्ड टूटना तय माना जा रहा है.
- दो विश्व कप ट्रॉफी जीतने वाले पहले और इकलौते भारतीय बनेंगे?
टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया चैंपियन बनती है तो रोहित शर्मा इतिहास रचेंगे. वो 2 टी20 खिताब जीतने वाले पहले और इकलौते भारतीय बन जाएंगे. रोहित 2007 में चैंपियन बनी टीम का हिस्सा थे.
- बतौर कप्तान टी20 में सबसे ज्यादा मैच जीतेंगे?
रोहित शर्मा ने अब तक टीम इंडिया 54 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 41 जीत दिलाई हैं. वो सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तानों में एमएस धोनी के साथ संयुक्त रूप से नंबर 1 पर हैं. एक जीत मिलते ही वो धोनी को पछाड़ देंगे और भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा मैच जिताने वाले कप्तान बन जाएंगे.
- तीनों फॉर्मेट में 600 छक्के पूरे कर सकते हैं?
रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट में सिक्स किंग हैं. उन्होंने 472 मैचों में कुल 597 छक्के लगाए हैं. अगर उनके बल्ले से 3 छक्के और निकलते हैं तो वो 600 सिक्स पूरे कर लेंगे. ऐसा करते ही वो क्रिकेट के इतिहास में तीनों फॉर्मेट में 600 छक्के लगाने वाले पहले क्रिकेटर बनेंगे. यह वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा, जो अगले कुछ सालों तक टूट नहीं पाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक