T20 World Cup 2024: युवराज सिंह ने बताया कि भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान टॉप-4 टीमें होंगी, जो सेमीफाइनल में जगह पक्की करेंगी.
T20 World Cup 2024: इन दिनों आईपीएल 2024 चल रहा है, लेकिन टी20 विश्व कप 2024 की चर्चा सबसे ज्यादा है. 1 जून से शुरू होने वाले क्रिकेट के महाकुंभ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस बार का खिताब कौन जीतेगा ये बड़ा सवाल है. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने 4 सेमी फाइनलिस्ट टीमों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. युवराज ने उन 4 टीमों के नाम बताए हैं, जो सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी. युवराज ने टीम इंडिया को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार करार दिया है.
युवराज सिंह के अनुसार, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज जैसी टीमों को सेमीफाइनल की रेस में नहीं हैं. इस बार भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान सेमीफाइनल में जगह बना सकती हैं. यह चारों टीमें सेमीफाइनल की प्रबल दावेदार हैं.
टी20 विश्व कप 2024 की 4 सेमीफाइनलिस्ट
- भारत- टीम इंडिया 2007 का टी20 विश्व कप जीत चुकी है. इस साल रोहित शर्मा की कप्तानी में दूसरा खिताब जीतना चाहेगी.
- ऑस्ट्रेलिया- ऑस्ट्रेलिया की टीम ने साल 2021 का टी20 विश्व कप अपने नाम किया था. मिशेल मार्श की कप्तानी में इस सीजन वो अपना दूसरी टी20 खिताब जीतना चाहेगी.
- पाकिस्तान- पाकिस्तान की टीम ने 2009 में खिताब जीता था. अब बाबर आजम की कप्तानी में वो दूसरी खिताब जीतना चाहेगी.
- इंग्लैंड- इंग्लैंड 2010 और 2022 का खिताब जीत चुकी है. इस बार जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड अपना तीसरा खिताब जीतने के इरादे से मैदान में होगी.
कब से कब तक चलेगा टी20 विश्व कप 2024?
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन 01 से 29 जून तक किया जाएगा. टी20 विश्व कप 2024 में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है. फिर 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा मुकाबला होगा.
टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया का शेड्यूल
- भारत बनाम आयरलैंड, 5 जून- न्यूयॉर्क
- भारत बनाम पाकिस्तान, 9 जून- न्यूयॉर्क
- भारत बनाम अमेरिका, 12 जून- न्यूयॉर्क
- भारत बनाम कनाडा, 15 जून- फ्लोरिडा
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक