T20 World Cup 2024: यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे टी20 विश्व कप में धमाल मचाएंगे. उन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिलना तय माना जा रहा है.
T20 World Cup 2024: 1 जून से टी 20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होगा. टीम इंडिया को अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है. इस मुकाबले की प्लेइंग 11 में यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे को मौका मिलता है तो सबकी नजर उन पर रहने वाली है, क्योंकि यह युवा खिलाड़ी पहली बार विश्व कप खेल रहे हैं. आईपीएल में दमदार प्रदर्शन के चलते दोनों को स्क्वाड में जगह मिली है. इन दोनों ही खिलाड़ियों को लेकर भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने एक बड़ा बयान दिया. वो मानते हैं कि यह दोनों मैच विनर साबित होंगे, जो विरोधी टीमों पर कहर बनकर टूटेंगे.
बेखौफ खेलता है जायसवाल- शास्त्री
रवि शास्त्री ने आईसीसी को दिए एक इंटरव्यू में कहा ‘दोनों बायें हाथ के बल्लेबाज हैं और अपना पहला विश्व कप खेल रहे हैं. एक यशस्वी जायसवाल है, जिसने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया, वह युवा है और बेखौफ खेलता है. इस सीजन जायसवाल ने राजस्थान के लिए 11 मैचों में 320 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक शतक भी निकला था.
शिवम दुबे विस्फोटक बल्लेबाज
रवि शास्त्री ने आगे कहा कि शिवम दुबे विस्फोटक बल्लेबाज है. मध्यक्रम में उसे देखिएगा, वह आक्रामक है और मैच विनर है. वह मजे के लिये छक्के लगा देता है और स्पिन गेंदबाजी को बखूबी खेलता है. तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी वह असरदार है. पांचवें छठे नंबर पर उसकी भूमिका अहम होगी. अगर कोई 20.25 ओवर में खेल का नक्शा बदल सकता है, तो वह है. उसका स्ट्राइक रेट 200 के आसपास है जिससे भारत को काफी मदद मिलेगी.
IPL 2024 में शिवम दुबे का प्रदर्शन
इस सीजन शिवम दुबे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कमाल कर रहे हैं. उन्होंने इस सत्र में 11 मैचों में 170.73 की स्ट्राइक रेट से 350 रन बनाए हैं.
टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक