T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 का चौथा मैच साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच चल रहा है. इस मैच में श्रीलंका टीम ने टी20 में अपना सबसे छोटा स्कोर बनाया है.
T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में अपना पहला ही मैच खेलने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम महज 77 रनों पर सिमट गई. इस विश्व कप के चौथे मुकाबले में लंकाई बल्लेबाजों ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने पूरी तरह सरेंडर कर दिया. न्यूयॉर्क में बने नए नवेले नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे मुकाबले में साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों का जलवा दिखा. श्रीलंका ने 77 रनों पर ऑलआउट होकर टी20 क्रिकेट में अपना सबसे छोटा स्कोर दर्ज किया है.
श्रीलंकाई टीम का यह टी-20 वर्ल्ड कप में यह सबसे छोटा स्कोर है. इससे पहले इस टीम 2010 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 87 रन बनाए थे. साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने कुल 7 विकेट लिए. सबसे ज्यादा एनरिक नॉर्टजे ने 4 विकेट लिए. ओट्टनील बार्टमैन ने 1 जबकि कगिसो रबाडा ने 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. श्रीलंका के लिए इस पारी में सबसे ज्यादा 19 रन कुसल मेंडिस ने बनाए. 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए.
टी20 इंटरनेशनल में श्रीलंका का सबसे छोटा स्कोर
77- बनाम दक्षिण अफ्रीका, न्यूयॉर्क 2024
82- बनाम भारत, वाइजैग 2016
87- बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रिजटाउन 2010
87- बनाम भारत कटक, 2017
91- बनाम इंग्लैंड. साउथेम्प्टन 2021
नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में गेंदबाजों का जलवा
नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में गेंदबाजों को मदद मिल रही है. इसी मैदान पर भारतीय टीम को 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच खेलना है. इसके बाद 9 जून को इसी मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा मैच होना है. ऐसे में साफ है कि गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिलेगा.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक