T20 World Cup 2024 Final: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा फाइनल में एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. अगर उनके बल्ले से साउथ अफ्रीका के खिलाफ 72 रन निकले तो इतिहास रचा जाएगा.

T20 World Cup 2024 Final: कुछ ही देर में टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला शुरू होने वाला है. बारबाडोस में भारत और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच रात 8 बजे से मुकाबला लाइव होगा. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर सबकी नजर रहने वाली है, जो बढ़िया फॉर्म में चल रहे हैं. इस सीजन उनके बल्ले से कमाल की पारियां निकली हैं. अगर फाइनल में भी हिटमैन चल गए तो वो इतिहास रच सकते हैं.

रोहित तोड़ेंगे कोहली का यह बड़ा रिकॉर्ड!

दरअसल, अमेरिका-वेस्टइंडीज में खेले जा रहे इस विश्व कप में रोहित शर्मा दमदार फॉर्म में दिखे हैं. उन्होंने अब तक 7 मैचों में 248 रन बनाए. वे भारत के टॉप रन स्कोरर हैं, जिनका एवरेज 41.33 जबकि स्ट्राइक रेट 155.97 का है.

विराट कोहली का ये बड़ा रिकॉर्ड टूटेगा?

टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने 2014 के टी20 विश्व कप में 319 रन बनाए थे. फिर 2022 के टी20 वर्ल्ड कप सीजन में 296 रन किए थे. साल 2014 में उनके द्वारा बनाए गए 319 रन 106.33 के एवरेज से आए थे, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक वर्ल्ड कप सीजन में सर्वाधिक रन हैं.  अब अगर रोहित शर्मा ने फाइनल में 72 रन बना दिए तो किंग कोहली का ये बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त हो जाएगा. क्योंकि रोहित के नाम 248 रन हैं. अगर ऐसा हुआ तो रोहित किसी भी टी20 विश्व कप के सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

टी20 विश्व कप 2024 में रोहित शर्मा का सफर

पहला मैच- आयरलैंड के खिलाफ 52 रन बनाए.
दूसरा मैच- पाकिस्तान के खिलाफ 13 रना बनाए.
तीसरा मैच- अमेरिका के खिलाफ 3 रन बनाए थे.
चौथा मैच- कनाडा के खिलाफ मुकाबला रद्द हुआ था.
पांचवा मैच- अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित 8 रन किए.
छठवां मैच- बांग्लालादेश के ख‍िलाफ रोहित ने 23 रन किए थे.
सातवां मैच- ऑस्ट्रेल‍िया के खिलाफ 92 रन.
आठवां मैच- इंग्लैंड के खिलाफ 57 रन.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H