T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में  श्रीलंका टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, जिसके बाद अब टीम  के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने यह फैसला पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने के सलाहकार कोच के पद से इस्तीफा देने के बाद लिया है.

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में शर्मनाक प्रदर्शन करने वाली श्रीलंका क्रिकेट टीम को डबल झटका लगा है. टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई थी, जिसके बाद टीम के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने पद से इस्तीफा दे दिया है, जबकि वर्ल्ड कप में टीम के साथ बतौर कंसल्ट कोच रहे महेला जयवर्धने भी रिजाइन कर चुके हैं. इन दोनों दिग्गजों का यूं टीम का साथ छोड़ना श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के लिए एक बड़ा झटका है. माना जा रहा है कि टीम के शर्मनाक प्रदर्शन से दोनों दुखी थे, इसलिए यह फैसला लिया. हालांकि मुख्य कोच सिल्वरवुड ने फैमिली का हवाला देकर कोचिंग छोड़ी है.

टी20 विश्व कप 2024 में श्रीलंका टीम ने ग्रुप स्टेज से बाहर हुई थी. 3 में से 2 मैच वो हार गई थी, जबकि एक मैच जीता था. एक मुकाबला बारिश से धुल गया था.  सिल्वरवुड ने अपने इस्तीफे का मुख्य कारण अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने की जरूरत को बताया, उन्होंने स्वीकार किया कि अंतरराष्ट्रीय कोच होने के कारण उन्हें लंबे समय तक अपने प्रियजनों से दूर रहना पड़ता है.

क्रिस सिल्वरवुड ने क्या कहा?

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक ट्वीट के जरिए कोच क्रिस सिल्वरवुड के इस्तीफा देने की पुष्टि की. बोर्ड ने क्रिस सिल्वरवुड के हवाले से बताया कि इंटरनेशनल टीम का कोच होने की वजह से काफी लंबे समय तक अपने लोगों से दूर रहना पड़ता है. अपनी फैमिली से काफी देर तक मैंने इस बारे में बातचीत की और अब काफी दुखी मन से मुझे ये बताना पड़ रहा है कि अब मेरे घर लौटने और फैमिली के साथ समय बिताने का वक्त है.’

कौन हैं क्रिस सिल्वरवुड और कैसा रहा उनका कोचिंग कार्यकाल?

क्रिस सिल्वरवुड इंग्लैंड टीम के पूर्व खिलाड़ी हैं. उनका पूरा नाम क्रिस्टोफर एरिक विल्फ्रेड सिल्वरवुड है. इस क्रिकेटर ने इंग्लैंड के लिए 6 टेस्ट और 8 वनडे खेले थे. उनके कोच रहते श्रीलंका टीम साल 2021 के वनडे एशिया कप के फाइनल में गयी थी, जहां टीम इंडिया से हार मिली थी. इसके बाद साल 2022 में हुए टी20 एशिया कप के फाइनल में पहुंची थी, यहां भी उसे भारत ने हरा दिया था. इसके अलावा श्रीलंका टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने होम ग्राउंड में वनडे सीरीज जीती थी. बांग्लादेश में जाकर टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H