T20 World Cup 2024, David Warner Retirement: इस वक्त अमेरिका-वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप 2024 चल रहा है. इस सीजन के आगाज से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर ने साफ कर दिया था कि ये उनके करियर का आखिरी टी20 वर्ल्ड कप है. इसलिए माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के बाहर होने के साथ ही वॉर्नर का करियर भी खत्म हो गया है.
T20 World Cup 2024, David Warner Retirement: टी20 विश्व कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का सफर खत्म हो गया है. अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में जाते ही कंगारू टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. इसके साथ ही टीम के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर के टी20 करियर पर भी ब्रेक लग गया है. 37 साल के डेविड वॉर्नर ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि यह उनका आखिरी टी20 वर्ल्ड कप होगा. अगर 25 जून को अफगानिस्तान हार जाती तो ऐसी कंडीशन में कंगारू टीम सेमीफाइनल में एंट्री करती, तब वार्नर फिर से खेलते दिखते, लेकिन बांग्लादेश की हार के साथ ये तय होगा कि अब उन्हें मैदान से विदाई नहीं मिलेगी.
डेविड वॉर्नर ने 2009 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20I डेब्यू में 43 गेंदों पर 89 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी और बता दिया था कि वर्ल्ड क्रिकेट में वो तबाही मचाने आए हैं. हुआ भी वैसा. टी20 में वार्नर ऑस्ट्रेलिया के टॉप रन स्कोरर हैं. उन्होंने 110 मैचों में उन्होंने 3277 रन बनाए. साल 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने इस फॉर्मेट में इकलौती सेंचुरी लगाई थी.
डेविड वॉर्नर को लेकर क्या बोले रिकी पोंटिंग
आईसीसी के डिजिटल डेली शो में ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा ‘मैंने उसके कंधे पर हाथ रखा, मैंने कहा आज रात थोड़ा समय निकालो और अपने आप बैठो और सोचो कि ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों प्रारूपों में तुम्हारा करियर कितना अविश्वसनीय रहा है. हम जानते हैं कि उन्होंने गर्मियों में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन आपको ऐसा खिलाड़ी खोजने में कठिनाई होगी जिसने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में डेविड वार्नर जितना बड़ा प्रभाव डाला हो. मैं उनके साथ खेल पाया हूं, मैं पिछले कुछ वर्षों में आईपीएल में उनका कोच रहा हूं और मुझे उनकी कंपनी में रहना बहुत पसंद है. इसलिए उन्होंने जो किया है, उस पर उन्हें गर्व होना चाहिए.’
15 साल के करियर में 3 विश्व कप जीते
बाएं हाथ के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर ने पिछले साल दिसंबर में ही वनडे और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इस दिग्गज ने अपना आखिरी टेस्ट पाकिस्तान के खिलाफ 6 जनवरी 2024 को खेला था, जबकि आखिरी वनडे मैच 19 नवंबर को खेला था. इस खिलाड़ी ने 15 साल में कुल 283 मैच खेले हैं. अपने करियर में वो ऑस्ट्रेलिया के लिए 2 बार वनडे वर्ल्ड कप और एक बार टी20 वर्ल्ड कप जीता.
टेस्ट करियर कैसा रहा?
डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 112 टेस्ट खेले. उन्होंने इन 112 टेस्ट मैचों में 44.59 की औसत और 26 शतकों की मदद से 8786 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 335 (नाबाद) रहा.
वनडे और टी20 करियर कैसा रहा?
डेविड वॉर्नर ने अपने करियर में 161 वनडे मैच खेले, जिनमें 45.30 की औसत से 6932 रन बनाए हैं. उनके नाम वनडे में 22 शतक भी हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इस दिग्गज ने अब तक 110 मैचों में 3277 रन बनाए हैं, वो ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर भी हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक