T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया अब तक अजेय है. रोहित शर्मा की कप्तानी में इस टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पहले तो ग्रुप स्टेज में कमाल किया फिर सुपर 8 में पहला मैच भी अपने नाम कर लिया. अफगानिस्तान को 47 रनों से मात देने के बाद अब टीम इंडिया का अगला टारगेट बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया है, इन दोनों टीमों को हराकर रोहित सेना सेमीफाइनल का टिकट पक्का करेगी.  अब तक टीम इंडिया के लिए 5 खिलाड़ी हीरो रहे हैं, जिन्होंने इस सीजन कमाल का खेल दिखाया है और टीम को सुपर 8 तक ले गए. इसमें 2 बल्लेबाज जबकि तीन गेंदबाज शामिल हैं.

टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया के 5 हीरो

  1.  ऋषभ पंत– 4 मैचों में 131 के स्ट्राइक रेट से 116 रन बनाए हैं. पंत ने पाकिस्तान के खिलाफ 31 गेंदों पर 42 रनों की उम्दा पारी खेली थी. यह पारी टीम इंडिया के लिए संजीवनी साबित हुई थी.
  2. सूर्यकुमार यादव– यह खिलाड़ी 4 मैचों में 125 के स्ट्राइक रेट से अब तक 112 रन बना चुका है. सूर्या अमेरिका और अफगानिस्तान के खिलाफ बैक टू बैट फिफ्टी मार चुके हैं.
  3. अर्शदीप सिंह– भारत के टॉप विकेट टेकर हैं. वो अब तक 4 मैचों में 10 विकेट ले चुके हैं. अर्शदीप सिंह ने आयरलैंड के खिलाफ 2, पाकिस्तान के खिलाफ 1, अमेरिका के खिलाफ ज्ञ और अफगानिस्तान के खिलाफ 3 विकेट निकाले.
  4. जसप्रीत बुमराह– 4 मैचों में यह दिग्गज अब तक 8 विकेट ले चुका है. बुमराह ने पहले मैच में आयरलैंड के खिलाफ महज 6 रन देकर 2 विकेट लिए थे. फिर पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 14 रन देकर 3 विकेट लिए थे. यह मैच बुमराह ने ही टीम इंडिया को जिताया था. अमेरिका के खिलाफ एक भी विकेट नहीं आया, लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ 7 रन देकर 3 शिकार किए.
  5. हार्दिक पांड्या– टीम इंडिया के लिए पांड्या एक्स फैक्टर साबित हुए हैं. भले ही उनका आईपीएल 2024 अच्छा नहीं गया हो, लेकिन नीली जर्सी में पांड्या कमाल कर रहे हैं. अब तक 4 मैचों में हार्दिक ने 7 बल्लेबाजों को आउट किया और 2 पारियों में 39 रन भी बनाए हैं.

T20 World Cup 2024 में टीम इंडिया का सफर

पहला मैच- आयरलैंड को 8 विकेट से हराया.
दूसरा मैच- पाकिस्तान को 6 रन से मात दी.
तीसरा मैच- अमेरिका को 7 विकेट से हराया.
चौथा मौच- बारिश की वजह से मैच नहीं हुआ.
पांचवा मैच- अफगानिस्तान को 47 रनों से हराया.