T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 के ठीक बाद 5 अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप होना है. इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान होना बाकी है. भारतीय टीम के हेड को राहुल द्रविड़ पहले ही साफ कर चुके थे कि आईपीएल 2024 में प्रदर्शन के आधार पर ही टीम में खिलाड़ियों की एंट्री होगी. इसका मतलब ये है कि जो भी खिलाड़ी आईपीएल में कमाल दिखाएगा, टी20 विश्व कप के स्क्वाड में उसकी जगह पक्की हो सकती है. सबसे बड़ा सवाल ये है कि भारत का विकेट कीपर बल्लेबाज कौन होगा? इस जगह के लिए ऋषभ पंत सबसे मजबूत दावेदार हैं, जिन्होंने केएल राहुल का पत्ता लगभग काट दिया है.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत के ओपनर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल तय माने जा रहे हैं. यह ओपनिंग में सबकी पहली पसंद हैं. इसके बाद विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव आते हैं. फिर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का दावा मजबूत है. ऐसे में केएल राहुल की जगह नहीं बनती. क्योंकि पंत के बाद टॉप 7 में शिवम दुबे, रिंकू सिंह और हार्दिक पांड्या भी दावेदार हैं. इस तरह केएल राहुल की जगह बनना मुश्किल नजर आता है.
IPL 2024 में ऋषभ पंत का प्रदर्शन
चोट से वापसी के बाद मैदान पर वापसी करने वाले ऋषभ पंत बढ़िया लग रहे हैं. बात चाहे बैटिंग की हो या फिर विकेट के पीछे शिकार करने की. पंत ने हर मोर्चे पर खुद को साबित कर दिया है. उन्होंने इस सीजन के 7 मैचों में 156.72 के स्ट्राइक रेट से 210 रन बनाए हैं. वे 2 फिफ्टी जमा चुके हैं. खास बात ये है कि पंत अपने पुराने चट में दिख रहे हैं.
ऋषभ पंत की खासियत क्या है?
ऋषभ पंत पहली बॉल से हिटिंग कर सकते हैं, जबकि केएल राहुल के साथ ऐसा नहीं है. वो थोड़ा समय लेते हैं. पंत सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. स्पिनर के खिलाफ पंत खुलकर खेलते हैं और टीम को तेजी से रन बनाकर देते हैं.
केएल राहुल का IPL 2024 में प्रदर्शन
IPL 2024 में केएल राहुल का प्रदर्शन औसत ही रहा है. वे 6 मैचों में 34 की औसत और 138.76 के स्ट्राइक रेट से 204 रन बना चुके हैं. 6 मैचों उनके बैट से सिर्फ 1 फिफ्टी निकली.
केएल राहुल को कैसे मिल सकती है टीम इंडिया में एंट्री?
अगर केएल राहुल को विश्व कप 2024 में एंट्री चाहिए है तो उन्हें बचे हुए मैचों में कुछ बड़ा करना होगा. चयनकर्ता उन्हें बतौर रिजर्व ओपनर टीम में रख सकते हैं, लेकिन बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज उनकी जगह मुश्किल लग रही है.
कब से शुरू होने जा रहा टी20 विश्व कप?
टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर होना है, जो 29 जून तक चलेगा. टीम इंडिया अपना पहला मैच 5 जून को खेलेगी. 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा मैच होगा, जो न्यूयॉर्क में खेला जाना है.