T20 World Cup 2024: भारतीय टीम बारबाडोस वापस अपने वतन लौट रही है. 4 जुलाई सुबह-सुबह रोहित सेना भारत में लैंड कर जाएगी. इसके बाद मुंबई में जीत का जश्न मनाया जाना है. इसके लिए कप्तान रोहित शर्मा ने फैंस से अपील की है कि तैयार हो जाओ.
T20 World Cup 2024: 4 जुलाई शाम 5 बजे….यह दिन और समय नोट कर लीजिए. इस दिन मुंबई में टीम इंडिया की जीत का जश्न होगा. खुद रोहित शर्मा ने इसकी जानकारी दी है. 3 जुलाई को रोहित सेना बारबाडोस से रवाना हो चुकी है, 4 जुलाई सुबह 5 बजे टीम इंडिया देश की राजधानी दिल्ली में कदम रखेगी. इसके बाद पीएम मोदी से सभी खिलाड़ी मुलाकात करेंगे. फिर टीम मुंबई के लिए रवाना होगा, जहां जश्न का तगड़ा इंतजाम किया गया है. रोहित शर्मा अभी हवाई सफर में हैं, उन्होंने वहीं से फैंस को एक मैसेज दिया है कि जश्न के लिए तैयार हो जाएगा, वर्ल्ड कप घर आ रहा है.
3 जुलाई को रोहित शर्मा ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा ‘हम आप सभी के साथ इस खास पल का आनंद लेना चाहते हैं, 4 जुलाई को शाम 5:00 बजे से मरीन ड्राइव और वानखेड़े में विजय परेड के साथ इस जीत का जश्न मनाते हैं. वर्ल्ड कप घर आ रहा है.’ रोहित शर्मा द्वारा दी गई इस जानकारी के बाद फैंस बेहद खुश हैं और जश्न मनाने की तैयारी में जुट गए हैं.
2007 की यादें ताजा होंगी
दरअसल, आज से ठीक 17 साल पहले 2007 में टीम इंडिया चैंपियन बनी थी. साउथ अफ्रीका में खिताब जीतने के बाद जब वो वापस मुंबई लौटी थी तो उसका जोरदार स्वागत किया गया था. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया को खूब प्यार मिला था, खिलाड़ी खुली बस में मुंबई की सड़कों पर नजर आए थे, फैंस ने फूल बरसाकर सभी खिलाड़ियों को सलाम किया था. अब कल यानी 4 जुलाई को भी कुछ ऐसा नजारा दिख सकता है.
मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक विजय परेड
रोहित शर्मा टीम के साथ मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक विजय परेड निकालेंगे. ये नजारा देखने लायक होगा. भारत ने अमेरिका-वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप में अजेय रहते हुए खिताब अपने नाम किया है. कप्तान रोहित शर्मा ने बल्ले से कमाल किया और कप्तानी में झंडे गाड़ दिए. इस जीत से पूरा हिंदुस्तान खुश है.
अजेय रहते हुए खिताब जीता
टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 में कुल 9 मैच खेले. एक मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था, जबकि उसे हार में 8 जीत मिली. ऐसा पहली बार हुआ है कि जब किसी टीम ने अजेय रहते हुए टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है. टीम इंडिया ने खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की थी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक