T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने वानखेड़े स्टेडियम में ट्रॉफी को देश के नाम किया. उन्होंने बताया कि यह खिताब जीतकर उनका वो सपना पूरा हुआ, जिसे वह सालों से देख रहे थे. रोहित शर्मा ने इस मौके पर हार्दिक पांड्या को सलाम भी किया, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइलनल में आखिरी ओवर में 2 विकेट लेकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी.

T20 World Cup 2024: 4 जुलाई का दिन टीम इंडिया और भारतीय क्रिकेट फैंस हमेशा याद रखेंगे. ये वही दिन है जब टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने वाली रोहित सेना का पूरे हिंदुस्तान में जोरदार स्वागत हुआ. जैसे ही मेन इन ब्लू ने पहली बार देश की धरती पर पैर रखा तो क्रिकेट फैन्स ने अपने चैंपियन्स का स्वागत भी उसी अंदाज में किया, जिसके वो हकदार थे. सुबह-सुबह दिल्ली में जश्न मना, फिर जब टीम मुंबई पहुंची तो सड़कों पर जनसैलाब दिखा. मायानगरी मुंबई टीम इंडिया के जश्न में डूबी नजर आई है.

जब भारतीय टीम मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़े तक विजय परेड निकाल रही थी तब लाखों की संख्या में फैंस जुटे और अपने हीरोज का दिल खोलकर वैलकम किया. इसके बाद टीम वानखेड़े स्टेडियम पहुंची जहां खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया.वानखेड़े में कप्तान रोहित शर्मा ने इस ट्रॉफी को देश के नाम किया और बताया कि इस खिताब को जीतना कितना खास है.

यह ट्रॉफी पूरे देश के लिए है- रोहित

वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित सम्मान समारोह में कप्तान रोहित शर्मा ने कहा ‘सभी का शुक्रिया, जब से हम भारत आए हैं, तब से यह शानदार रहा है. यह ट्रॉफी पूरे देश के लिए है’ आखिरी ओवर में डेविड मिलर को आउट करने वाले हार्दिक को रोहित ने सलाम किया, रोहित के यह शब्द सुनकर हार्दिक ने अपने कप्तान का भी सम्मान किया. इससे पहले जब हार्दिक पंड्या ट्रॉफी लेकर वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे तो लोगों ने ‘हार्दिक…हार्दिक’ के नारे लगाए. उन्हें खूब प्यार मिला.

मैं डर गया था, लेकिन सूर्या ने कमाल किया

टी20 विश्व कप के फाइनल में आखिरी ओवर का जिक्र करके रोहित ने कहा आखिरी ओवर में मैं लॉन्ग ऑन पर खड़ा था, तब सूर्यकुमार लॉन्ग ऑफ पर थे, हार्दिक हमारे लिए सबसे अहम ओवर डाल रहे थे. मिलर ने जैसे ही शॉट खेला, मैं डर गया, लेकिन जैसे ही सूर्या ने कैच पकड़ा, मैं समझ गया कि मैच हमारा है, क्योंकि मैं जहां से खड़ा था, मुझे दिख गया था कि यह कैच क्लीन है और मिलर आउट हैं.’

मैं ट्रॉफी जीतकर बहुत खुश हूं- रोहित शर्मा

रोहित ने आखिर में कहा मैं ट्रॉफी जीतकर बहुत खुश हूं. मेरे लिए वर्ल्ड कप का हर मैच जीतना बहुत महत्त्वपूर्ण रहा. पहले वर्ल्ड कप में हमने दुनिया को बताया कि हम वर्ल्ड कप जीत सकते हैं, उसके बाद फिर से हमने वर्ल्ड कप जीता, जो बहुत अहम था. उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीतना भी खास रहा. इससे पता चलता है कि खिलाड़ियों से ज्यादा जीत की चाहत फैंस को थी. यह स्पेशल टीम है और मैं भाग्यशाली हूं कि मैं इसे लीड कर रहा हूं और हर भारतीय का सपना पूरा कर सका.