T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमें फ्लॉप रहीं. कुछ ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई थीं, जबकि विंडीज और ऑस्ट्रेलिया का सुपर 8 में सफर खत्म हो गया. इन सभी टीमों ने मिलकर अब तक 5 खिताब जीते हैं.

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम तय हो चुकी हैं. इस बार भारत, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान ने जगह बनाई है. अमेरिका-वेस्टइंडीज में खेले जा रहे इस सीजन में कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया था, इस बार 5 बड़ी टीमों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है. इन टीमों का नाम तो बड़ा था, लेकिन मैदान पर उनका जलवा नहीं दिखा. ये कहना गलत नहीं होगा कि यह टीमें औंधे मुंह गिरी हैं.

टी20 विश्व कप 2024 में फ्लॉप टीमों की लिस्ट में पाकिस्तान, श्रीलंका, न्यूजीलैंड हैं, जो ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थीं, जबकि वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया का सफर सुपर 8 में खत्म हो गया. ये दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में जाने की सबसे प्रबल दावेदार थीं, लेकिन मैदान पर अहम मैचों में इनका जलवा फीका रहा और इन्हें टूर्नामेंट से बाहर होकर इसकी कीमत चुकानी पड़ी.

टी20 विश्व कप 2024 की वो 5 बड़ी टीमें जो फ्लॉप रहीं

पाकिस्तान- बाबर आजम की कप्तानी में ये टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई थी. पाकिस्तान के पास मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद आमिर और नसीम शाह जैसे स्टार खिलाड़ी थे, इसके बाद भी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी. टीम ने ग्रुप स्टेज में 4 में से 2 मैच जीते और 2 हारे थे. पाकिस्तान एक बार की चैंपियन है, जिसने 2009 में खिताब जीता था.

ऑस्ट्रेलिया- डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क  जैसे स्टार खिलाड़ियों से सजी ये टीम सुपर 8 से बाहर हो गई. इस बार ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप स्टेज के सभी मैच जीते थे, लेकिन सुपर 8 में वो तीन में से 2 मैच हार गई. इस टीम ने 2021 का खिताब जीता था.

वेस्टइंडीज- रोवमैन पावेल की कप्तानी वाली इस टीम में आंद्रे रसेल, निकोलस पूरन, अल्जारी जोसेफ जैसे स्टार खिलाड़ी थे. टीम ने ग्रुप स्टेज के चारों मैच जीते, लेकिन सुपर 8 में वो 2 मैच हारकर सीजन से बाहर हो गई. वेस्टइंडीज ने 2012 और 2016 का खिताब जीता था.

श्रीलंका- कभी क्रिकेट में इस टीम का जलवा था, लेकिन इस सीजन टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और वो ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई थी. श्रीलंका के पास एंजलो मैथ्यूज, कुसल मेंडिस, वानिंदु हसरंगा जैसे स्टार खिलाड़ी थी, लेकिन इसके बाद भी टीम कमाल नहीं कर पाई. इस टीम ने 2014 का खिताब जीता था.

न्यूजीलैंड- केन विलियमसन की कप्तानी वाली ये टीम इस सीजन ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई है. कीवी टीम ने ग्रुप स्टेज के चार में से 2 मैच हारे थे, जबकि दो में जीत मिली थी. ये टीम कभी खिताब तो नहीं जीत पाई, लेकिन सेमीफाइनल में हमेशा ही इसका जलवा दिखता था.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H