T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया है, जिनमें से सुपर 8 में कुल आठ ही देश जगह पक्की करेंगे. अब तक 6 टीम बाहर हो चुकी हैं.
T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और अमेरिका में चल रहे टी20 विश्व कप 2024 में अब तक 29 मैच पूरे हो चुके हैं. सुपर 8 के लिए एक तरफ जहां 5 टीमों ने जगह पक्की कर ली है तो वहीं ग्रुप स्टेज में 6 टीमों का सफर खत्म हो गया है. ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने वाली टीमों में न्यूजीलैंड और श्रीलंका जैसे मजबूत देश शामिल हैं, जो इस सीजन कुछ कमाल नहीं दिखा सके. हम आपके लिए उन सभी 6 टीमों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनका सफर इस टूर्नामेंट में थम गया है. अब जो भी उनके मैच बचे हैं वो महज औपचारिकता हैं.
- ओमान- गुप बी
ये टीम ग्रुप बी में शामिल थी. जिसने इस सीजन अपने चारों मैच हारे हैं. पहले उसे नामीबिया ने सुपर ओवर में मात दी थी, फिर दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने 39 रनों से हराया था. तीसरा मैच स्कॉटलैंड ने 7 विकेट से हराया था. चौथे मैच में इंग्लैंड के हाथों 8 विकेट से शिकस्त मिली.
- नामीबिया- ग्रुप बी
ग्रुप बी की टीम ये अपने 3 में से 2 मैच हारकर बाहर हो चुकी है. अब उसे आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है. नामीबिया ने पहले मैच में ओमान को सुपर ओवर में हराया था, फिर दूसरा मैच स्कॉटलैंड से हार गई थी. तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से शिकस्त दी थी.
- युगांडा- ग्रुप सी
युगांडी की टीम ने इस सीजन 3 में से 1 मैच जीता है, 2 में उसे हार मिली है. सबसे पहले उसे अफगानिस्तान ने 125 रनों से मात दी, फिर दूसरा मैच पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 3 विकेट से जीत दर्ज की. फिर तीसरे मैच में उसे वेस्टइंडीज ने 134 रनों से हरा दिया. अब इस टीम को आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है.
- पापुआ न्यू गिनी- ग्रुप सी
ये टीम भी अपने तीनों मैच हारकर बाहर हो चुकी है. सबसे पहले इसे वेस्टइंडीज ने 5 विकेट से हराया था. दूसरा मैच युगांडा से हुआ, जिसमें युगांडा ने 3 विकेट से जीत दर्ज की. फिर तीसरे मैच में अफगानिस्तान के हाथों 7 विकेट से हार मिली. अब आखिरी मैच न्यूजीलैंड से होना है.
- न्यूजीलैंड- ग्रुप सी
केन विलियमसन की कप्तानी वाली ये टीम 2 मैच खेलकर ग्रुप स्टेज सा बार हो चुकी है. अफगानिस्तान ने उसे 84 रनों से पहला मैच हराया था. फिर वेस्टइंडीज ने 13 रनों से मात दी. अब 2 मैच बचे हुए हैं.
- श्रीलंका- ग्रुप डी
वानिंदु हसरंगा की कप्तानी वाली ये टीम 3 में से 2 मैच हारकर ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई है. श्रीलंका का एक मैच रद्द हुआ था, जबकि एक मुकाबला बाकी है. ये वही टीम है, जिसने साल 2014 में खिताब जीता था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक