T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में अब सुपर 8 की तस्वीर साफ हो गई है. 7 टीमों की जगह पक्की होने के बाद अब सिर्फ आखिरी टीम का आना बाकी है. इस सीजन पाकिस्तान, श्रीलंका और न्यूजीलैंड का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है.

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में अब तक ग्रुप स्टेज के 35 मैच हो चुके हैं. इस दौरान एक से बढ़कर एक मैच देखने को मिले. अमेरिका-वेस्टइंडीज में जारी इस मेगा टूर्नामेंट में 3 बड़ी टीमें न्यूजीलैंड और श्रीलंका और पाकिस्तान ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो चुकी हैं, जबकि 7 टीमों ने सुपर 8 में एंट्री कर ली है. अब आखिरी टीम पर फैसला होना बाकी है, जो ग्रुप डी से आएगी. सुपर 8 की आखिरी टीम बांग्लादेश या फिर नीदरलैंड हो सकती है.

जिन टीमों ने सुपर 8 में एंट्री कर ली है, उनमें भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका शामिल हैं. अब नीचे जानिए उनके बारे में जिनका ग्रुप स्टेज में ही सफर खत्म हो गया है.

ग्रुप ए से बाहर होने वाली टीमें

कनाडा- 4 में से सिर्फ 1 मैच जीता. इस टीम के पास 3 अंक रहे.
पाकिस्तान- 3 मैचों में 2 अंक, एक मैच बारिश से धुला.
आयरलैंड- 3 मैचों में सिर्फ 1 अंक, 1 मैच बारिश से धुल गया.

ग्रुप बी से बाहर होने वाली टीमें

स्कॉटलैंड- 4 मैचों में से 2 जीते, एक हारा. 5 अंकों के साथ बाहर हुई.
नामीबिया- 4 मैचों में सिर्फ 1 जीता, 2 अंकों के साथ बाहर हुई.
ओमान- 4 मैचों में लगातार हार. 0 अंक के साथ बाहर हो गई.

ग्रुप सी से बाहर होने वाली टीमें

न्यूजीलैंड- 3 मैचों में 1 जीता 2 हारे. 2 अंकों के साथ बाहर हो गई.
युगांडा- 4 में से सिर्फ 1 मैच जीता और 2 अंकों के साथ बाहर हुई.
पापुआ न्यूज गिनी- लगातारत 3 मैच हारे और बाहर हो गई.

ग्रुप डी से बाहर होने वाली टीमें

नेपाल- 3 में से 2 मैच हारे और महज 1 अंक लेकर बाहर हो गई.
श्रीलंका- 3 में से 2 मैच हारे, एक बारिश से धुल गया. टीम 1 अंक लेकर बाहर हुई.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H