T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में जिन टीमों ने बढ़िया प्रदर्शन किया है, उनके कुछ खिलाड़ी पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. इस सीजन फ्लॉप खिलाड़ियों की लिस्ट में रवींद्र जडेजा से लेकर मिचेल मार्श तक का नाम शामिल है.

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड ने जगह पक्की कर ली है. अब तीसरी टीम भारत,  जबकि चौथी ऑस्ट्रेलिया या फिर अफगानिस्तान हो सकती है. इस सीजन जिन 5 टीमों ने बढ़िया प्रदर्शन किया है, उनमें शामिल 5 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पूरी तरह फ्लॉप हुए हैं. लगातार मौका मिलने के बाद भी इन खिलाड़ियों ने कुछ खास योगदान नहीं दिया. फ्लॉप खिलाड़ियों की टीम इंडिया का स्टार ऑलराउंडर भी शामिल है, जिसे बार-बार मौका मिल रहा है, लेकिन वो अब तक किसी भी मैच में अपनी छाप नहीं छोड़ पाया. नीचे जानिए इस सीजन में बढ़िया प्रदर्शन करने वाली टीमों के फ्लॉप खिलाड़ियों के बारे में.

टी20 विश्व कप 2024 में बड़ी टीमों के फ्लॉप खिलाड़ी?

सैम कुरेन (इंग्लैंड)

इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में एंट्री कर गई है, लेकिन सैम कुरेन लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इस बार ना तो उनका बल्ला चला और ना ही गेंदे से कोई कमाल कर सके. उन्हें 4 मैचों में खेलने का मौका मिला, एक बार बैटिंग आई, जिसमें वो महज 10 रन ही बना सके, वहीं गेंदबाजी में भी सिर्फ 4 विकेट निकाले हैं.

रवींद्र जडेजा (भारत)

टीम  इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा इस सीजन कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. ना तो उनकी गेंदबाजी में धार दिखी और ना ही बल्लेबाज से जलवा. जडेजा को लगातार मौके मिल रहे हैं, इसके बाद भी उनका खराब फॉर्म जारी है. इस सीजन के 5 मैचों में जड्डू ने 2 बार बैटिंग ,जिसमें वो कुल 7 रन बना सके. जडेजा ने 4 मैचों में गेंदबाजी, जिसमें उनके नाम महज 1 विकेट है. फील्डिंग में भी जडेजा ने कुछ खास नहीं किया है.

रोवमैन पावेल (वेस्टइंडीज)

वेस्टइंडीज ने ग्रुप स्टेज में बढ़िया खेला, लेकिन टीम सुपर 8 में लड़खड़ा गई. इस स्टेज मे विंडीज ने 3 में से 2 मैच हारे और बाहर हो गई. इस सीजन टीम के कप्तान रोवमैन पावेल बल्ले से फ्लॉप रहे. उन्होंने 7 मैचों की 6 पारियों में 102 रन ही बनाए. उनका हाई स्कोर 36 रन रहा. पावेल कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके. अफ्रीका के खिलाफ अहम मैच में भी वो फ्लॉप रहे और उनके बल्ले से महज 1 रन निकला.

मिचेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श बल्ले से फ्लॉप रहे हैं. उन्होंने इस सीजन
6 मैचों में 111 के स्ट्राइक रेट से महज 88 रन बनाए. मार्श का हाई स्कोर 35 रन है, जो इंग्लैंड के खिलाफ आए थे. इसके अलावा मार्श हर मैच में फ्लॉप रहे हैं. गेंदबाजी में भी उन्होंने खाता नहीं खोला.

एडिन मार्करम (साउथ अफ्रीका)

साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान बल्ले से ज्यादा कुछ योगदान नहीं दे पाए हैं. उन्होंने इस सीजन 7 मैचों में 100 की औसत से महज 96 रन किए हैं. गेंदबाजी में भी सिर्फ 2 विकेट निकाले है. अब इस स्टार खिलाड़ी का सेमीफाइनल में बल्ला चलना जरूरी होगा, वरना टीम खामियाजा भुगत सकती है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H