T20 World Cup 2024: न्यूजीलैंड के स्टार गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने साफ कर दिया है कि वो 2026 में होने वाला टी20 विश्व कप नहीं खेलेंगे. अमेरिका-वेस्टइंडीज में चल रहा यह विश्व कप उनके करियर का आखिरी वर्ल्ड कप है.
T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 के बीच न्यूजीलैंड के स्टार गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने बड़ा ऐलान कर दिया है. पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच से पहले उन्होंने कहा कि यह उनके करियर का आखिरी विश्व कप है. अब माना जा रहा है कि बोल्ट अमेरिका-वेस्टइंडीज में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2024 के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले सकते हैं.
न्यूजीलैंड टीम को टी20 विश्व कप में ग्रुप स्टेज का चौथा मैच 15 जून को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेलना है. इस मैच से पहले ट्रेंट बोल्ट ने अपने बयान में कहा ‘यह मेरा आखिरी टी20 विश्व कप होगा. मैं टिम साउदी के साथ साझेदारी को बहुत अच्छी यादों के साथ देखता हूं. हमने साथ में बहुत सारे ओवर फेंके. मैं साझेदारी को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं.
टिम साउदी के साथ यादों को ताजा किया
टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड टीम के स्टार गेंदबाज हैं. दोनों ने पूरा करियर एक साथ खेला है. इसे लेकर बोल्ट ने कहा ‘जाहिर है कि वह मैदान पर और बाहर बहुत अच्छे दोस्त हैं. समय को थोड़ा पीछे ले जाना और शीर्ष पर थोड़ी स्विंग गेंदबाजी देखना अच्छा लगा, कुछ बेहतरीन यादें, और उम्मीद है कि अभी कुछ और भी आने वाली हैं.’
बोल्ट ने 3 मैचों में 7 विकेट लिए
टी20 विश्व कप 2024 में न्यूजीलैंड टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई है. इस बार केन विलियमसन कप्तानी कर रहे थे, लेकिन टीम शुरुआत में ही अपने दोनों मैच हार गई थी. ये टीम ग्रुप सी में शामिल थी, जिसमें से अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज ने अपने 3-3 मैच जीतकर सुपर 8 में जगह पक्की कर ली है. इस सीजन बोल्ट ने 3 मैचों में 7 विकेट लिए हैं.
टी20 विश्व कप 2024 में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन
1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी हो रहा टी20 विश्व कप 2024 में न्यूजीलैंड के लिए बुरा सपना साबित हुआ. 2014 के बाद ये पहली बार है जब कीवी टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई है. न्यूजीलैंड को पहले ही मैच में अफगानिस्तान ने 84 रनों के बड़े अंतर से मात दी थी. फिर दूसरा मैच वो वेस्टइंडीज से हार गई. तीसरा मैच युगांडा के खिलाफ 9 विकेट से जीता. अब आखिरी मैच पापुआ न्यू गिनी से होना है.
ट्रेंट बोल्ट का करियर
ट्रेंट बोल्ट ने साल 2011 में कीवी टीम के लिए डेब्यू किया था, जिसके बाद से ही वो न्यूजीलैंड टीम के अहम सदस्य रहे हैं. इस दिग्गज गेंदबाज के पास टी20 वर्ल्ड कप, ODI वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने का अनुभव है. बोल्ट साल 2014 के बाद 4 टी20 विश्व कप खेल चुके हैं, लेकिन एक बार भी खिताब नहीं जीता. टी20 में उन्होंने 60 मैच खेले और 81 विकेट लिए हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक