T20 World Cup 2024, WI vs UGA: टी20 विश्व कप 2024 में गेंदबाजों का जलवा दिख रहा है. अमेरिका और वेस्टइंडीज की पिचों पर बल्लेबाज रनों के लिए तरस गए हैं. इस सीजन का 18वां मुकाबला वेस्टइंडीज और अमेरिका के बीच हुआ, जिसमें वेस्टइंडीज ने पहले बल्ले और फिर गेंद से कमाल किया और इतिहास रच दिया. वेस्टइंडीज ने इस मुकाबले में युगांडा को 134 रनों के बड़े अंतर से हराया. रनों के मामले में विंडीज की यह सबसे बड़ी जीत है, जबकि टी20 विश्व कप में यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है. सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड श्रीलंका टीम के नाम है, जिसने 2007 में केन्या को 172 रनों के बड़े अंतर से हराया.
10 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू नहीं पाए
दरअसल, वेस्टइंडीज और युगांडा के बीच यह मुकाबला गयाना में हुआ, जिसमें वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 174 रन का टारगेट दिया था, जवाब में युगांडा की टीम 12 ओवर में 39 रन पर ही ऑलआउट हो गई. 10 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. सिर्फ जुमा मियागी ने सबसे ज्यादा 13 रन बनाए. युगांडा ने टी-20 में सबसे छोटे स्कोर की बराबरी की. इससे पहले 2014 में नीदरलैंड भी श्रीलंका के खिलाफ 39 रन पर ऑलआउट हो गया था.
मोबाइल नंबर बना 10 खिलाड़ियों का स्कोर
हैरानी की बात ये है कि जिस तरह से युगांडा के बल्लेबाज आउट हुए. अगर उन्हें क्रमशः जमाया जाए तो एक मोबाइल नंबर का रूप दिखता है. ओपनर के स्कोर 0,4 रहे, तीसरे और चोथे नंबर के बल्लेबाज ने 6,5 रन किए. पांचवे और छठवें नंबर के बल्लेबाज ने 1,3 रन किए. सातवें और आठवें नंबर के बैटर ने 0,1 रन किए. दसवें और ग्यारहवें बल्लेबाज ने 1,0 रन किए. इस तरह यह 04 65 13 01, 10 सभी स्कोर एक मोबाइल नंबर का रूप लेते हैं.
जीत के हीरो बने अकील हुसैन, रचा इतिहास
इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के लिए अकील हुसैन जीत के हीरो रहे, जिन्होंने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. 4 ओवरों में उन्होंने सिर्फ 11 रन खर्च किए. टी-20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के लिए यह बेस्ट बॉलिंग फिगर है. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
लगातार दूसरी जीत, नंबर 1 पर पहुंची वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज अपने घर में टी20 विश्व कप खेल रही है. जिसमें उनसे लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ ही वो अब ग्रुप सी में दूसरे नंबर पर पहुंच चुकी है. इस ग्रुप में अफगानिस्तान नंबर एक पर है. दोनों टीमों के पास 4-4 अंक हैं, लेकिन वेस्टइंडीज से कहीं ज्यादा अच्छा नेट रन रेट अफगान टीम के पास है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक