T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 29 जून को फाइनल खेला जाना है. इस महामुकाबले से पहले एक ऐसा संयोग बन गया है, जो अगर सच साबित हुआ तो टीम इंडिया की हार तय है.
T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में फाइनल के लिए मंच तैयार है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खिताबी जंग होना है. 29 जून को यह फाइनल बारबाडोस में होगा. अफ्रीका ने जहां अफगान टीम को हराकर फाइनल में जगह पक्की की थी, तो वहीं टीम इंडिया ने इंग्लैंड को मात देकर फाइनल का टिकट कटाया है. अब सबको उम्मीद है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इस बार खिताब जीतकर ही रहेगी, लेकिन इससे पहले एक ऐसा संयोग सामने आया है, जो टेंशन बढ़ा रहा है. इस संयोग को देखकर हर कोई हैरान हो गया है.
दरअसल, संयोग ये है कि इस विश्व कप के फाइनल में टीम इंडिया का हाल वनडे विश्व कप 2023 के जैसा हो सकता है. पिछली बार भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में हराकर खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया. इस बार ये कमाल साउथ अफ्रीका की टीम कर सकती है. संयोग बता रहा है कि अफ्रीकी टीम ऑस्ट्रेलिया की तरह टीम इंडिया को फाइनल हराएगी.
क्या है संयोग जिसने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन
संयोग ये है कि पिछले साल वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार 8 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची थी और भारत को हरा दिया था. इस बार साउथ अफ्रीका भी लगातार 8 मैच जीतकर खिताबी जंग में पहुंची है. यह संयोग डरा रहा है कि कहीं अफ्रीकी टीम भारत को हरा ना दे. इस तरह टी20 विश्व कप 2024 का सीधा कनेक्शन वनडे विश्व कप 2023 से निकला है, जिससे भारतीय फैंस के मन में एक डर सा बैठ गया है.
टी20 विश्व कप 2024 में कैसे रहा साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन?
पहला मैच- श्रीलंका को 6 विकेट से हराया था.
दूसरा मैच- नीदरलैंड को 4 विकेट से मात दी.
तीसरा मैच- बांग्लादेश को 4 रनों से हराया.
चौथा मैच- ने पाल के 1 रन से मात दी थी.
पांचवा मैच- अमेरिका टीम को 18 रनों से हराया था.
छठवां मैच- इंग्लैंड के खिलाफ 7 रनों से जीते.
सातवां मैच- वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराया.
आठवां मैच- अफगानिस्तान को 9 विकेट से मात दी.
वनडे विश्व कप 2023 में अजेय रहते हारी थी टीम इंडिया, इस बार भी खतरा
इस संयोग में दूसरी चीज ये है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस बार अजेय रहते हुए फाइनल में पहुंची है, वनडे विश्व कप 2023 में भी रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में मेन इन ब्लू को लगातार 10 मैच जिताकर फाइनल में एंट्री कराई थी, लेकिन फाइनल में उसे हार मिली थी. यही डर इस बार भी बन गया है. इस सीजन भारत ने 8 मैच खेले, जनमें से 7 जीते, जबकि एक बारिश के चलते पूरा नहीं हो पाया.
टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया का सफर कैसा रहा?
पहला मुकाबला-आयरलैंड के खिलाफ 8 विकेट से जीत मिली.
दूसरा मुकाबला- पाकिस्तान टीम को 6 रनों से मात दी थी.
तीसरा मैच- यूएसए टीम के खिलाफ 7 विकेट से जीत मिली थी
चौथा मैच- बारिश के चलते मैच रद्द हो गया था.
पांचवा मैच- अफगानिस्तान को 47 रनों से मात दी थी.
छठवां मैच- बांग्लादेश के खिलाफ 50 रन से जीत हासिल की थी.
सातवां मैच- ऑस्ट्रेलिया जैसे मजबूत टीम को 24 रनों से हराया था.
आठवां मैच- इंग्लैंड को 68 रनों से करारी शिकस्त दी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक