T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज आलराउंडर युवराज सिंह ने उस खिलाड़ी का नाम बताया, जो टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया का एक्स फैक्टर होगा.
T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 के बाद टी 20 विश्व कप 2024 का आगाज होना है. 1 जून से शुरू होने वाले इस विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान होना बाकी है. भारतीय टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और सूर्यकुमार यादव जैसे दिग्गज नजर आएंगे. इन्हें जगह मिलना लगभग पक्का है. वैसे तो टीम इंडिया में एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों की भरमार है, लेकिन पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह का मानना है कि एक ऐसा खिलाड़ी है, जो भारत के लिए विश्व कप में एक्स फैक्टर होगा, ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव है, जो टी20 के नंबर 1 बल्लेबाज भी हैं. Read More – फिल्मों की असफलता को लेकर Kriti Sanon ने किया खुलासा, कहा – अब कोई फर्क नहीं पड़ता …
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद युवराज सिंह ने कहा ‘सूर्यकुमार यादव भारत के की-प्लेयर हैं, क्योंकि वे जिस तरह से खेलते हैं सिर्फ 15 गेंदों में मैच का रुख बदल सकते हैं. वे इस बात की श्योरिटी हैं कि टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप जीतेगी.’ युवी ने सूर्या के अलावा जसप्रीत बुमराह को भी अहम प्लेयर बताया है, क्योंकि वो बॉलिंग में कमाल दिखा सकते हैं.
सूर्यकुमार यादव जबरदस्त फॉर्म में हैं
इन दिनों सूर्यकुमार यादव फॉर्म में हैं. आईपीएल 2024 में उन्होंने 5 मैचों में 2 फिफ्टी के दम पर 140 रन बनाए हैं. आरसीबी के खिलाफ उन्होंने धमाकेदार अंदाज में 52 रनों की पारी खेली थी. फिर पंजाब किंग्स के खिलाफ 78 रन रन जोड़े थे. Read More – फिल्मों की असफलता को लेकर Kriti Sanon ने किया खुलासा, कहा – अब कोई फर्क नहीं पड़ता …
सूर्यकुमार यादव का टी 20 करियर
सूर्या टीम इंडिया की 360 डिग्री बल्लेबाज हैं. उन्होंने 60 टी20 मैचों में 2141 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 17 फिफ्टी निकलीं. उनका हाई स्कोर 117 रन रहा है. ओवरऑल टी20 मैचों में यह खिलाड़ी 275 मैचों में 7109 रन बना चुका है. जिसमें 5 शतक और 48 फिफ्टी भी शामिल हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक