T20 World Cup 2025: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप 2026 खेलेगी. शुभमन गिल को ड्रॉप किया गया है. उनकी जगह अक्षर पटेल को उप-कप्तान बनाया गया है. टीम में जितेश शर्मा की जगह ईशान किशन को दूसरे विकेटकीपर के तौर पर जगह मिली है. 8 ऐसे खिलाड़ी रहे जिनका इस बार वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूट गया.
T20 World Cup 2025: टी20 विश्व कप 2026 का मंच तैयार है. 20 दिसंबर को टीम इंडिया का ऐलान भी हो गया है. शनिवार दोपहर 2 बजे मुंबई में मौजूद BCCI हेडक्वार्टर में हुई बैठक में अजीत अगरकर की अगुवाई में 15 खिलाड़ियों के नाम तय किए गए. टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खिताब डिफेंड करने उतरेगी. सबसे बड़ा झटका शुभमन गिल को लगा, जिन्हें बाहर रखा गया. गिल टीम के उपकप्तान थे, लेकिन 2025 में खराब फॉर्म के चलते उन्हें बाहर कर दिया गया। टीम में तूफानी विकेटकीपर ईशान किशन की एंट्री हुई है.
शुभमन गिल अकेले नहीं हैं, जिन्हें टीम में जगह नहीं मिली, बल्कि कुल 8 खिलाड़ी हैं, जिनका चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने दिल तोड़ा है. आइए जानते हैं किन-किन खिलाड़ियों का वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूट गया. टीम से बाहर होने वाले खिलाड़ियों में जितेश शर्मा का नाम भी है, जो लगातार टी20 टीम का हिस्सा थे, उनके अलावा वो खिलाड़ी भी हैं, जो टी20 में जलवा दिखा चुके हैं, लेकिन स्लॉट खाली नहीं होने के चलते बाहर हो गए.
1 – ऋषभ पंत

भारत के लिए पिछला टी20 विश्व कप खेले थे, लेकिन उसके बाद से टी20 फॉर्मेट में पंत रेगुलर नहीं रहे. संजू सैमसन को ज्यादा मौके दिए गए. संजू ने बढ़िया प्रदर्शन भी कर दिया। यही वजह है कि बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ उनका चयन हुआ. एक टीम में दो ही विकेटकीपर जा सकते हैं. पहले संजू सैमसन हैं और दूसरे ईशान किशन, जिन्हें जितेश शर्मा के ऊपर तरजीह मिली है, जो लगातार टी20 टीम का हिस्सा थे. ईशान ने घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के दम पर टीम में अचानक एंट्री मारी है.
2 – जितेश शर्मा

कल तक सभी को लगा था कि जितेश और संजू विकेटकीपर के लिए पहली पसंद हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के 10 मैचों में 500 प्लस रन बनाने वाले ईशान किशन को सेलेक्टर्स ने मौका दिया है. उनकी सरप्राइज एंट्री हुई है. पहले विकेटकीपर संजू हैं, जबकि दूसरे किशन चुने गए हैं. मतलब ये कि जितेश का कोई कसूर नहीं था, लेकिन फिर भी उन्हें बाहर होना पड़ा.
3 – यशस्वी जायसवाल

बाएं हाथ के इस तूफानी ओपनर को टी20 में लगातार मौके नहीं मिले. उनके टी20 आंकड़े भले ही ज़बरदस्त हों, लेकिन वो ओपनर हैं और ओपनिंग में भारत के पास 3 विकल्प ऑलरेडी हैं. अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और ईशान किशन, इसलिए जायसवाल को जगह नहीं मिली. जायसवाल को टी20 और वनडे से ज्यादा टेस्ट में लगातार मौके मिले हैं.
4 – शुभमन गिल

दाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज़ शुभमन गिल का चयन नहीं होना सबसे बड़ी बात रही, वो टीम के उपकप्तान थे, लेकिन साल 2025 में खराब फॉर्म के चलते उनका पत्ता साफ हो गया. सेलेक्टर्स ने फिनिशर रिंकू सिंह को वापस टीम में बुलाया है, जो एशिया कप 2025 में भी टीम का हिस्सा थे. गिल इस साल एक भी फिफ्टी नहीं लगा पाए, इसलिए उन्हें ड्रॉप कर दिया गया. ओपनिंग में उनकी जगह संजू लेंगे.
5 – नीतीश कुमार रेड्डी

दाएं हाथ का ये स्टार ऑलराउंडर भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुका है, चूंकि टीम में पहले से ही तेज गेंदबाज़ी के दो ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे मौजूद हैं, तो नीतीश की जगह नहीं बनती. चयन इसलिए भी नहीं हुआ कि शिवम-हार्दिक लगातार टी20 खेलते आ रहे हैं और बढ़िया प्रदर्शन भी किया है.
6 – मोहम्मद सिराज

दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज़ अब टेस्ट में नजर आता है. सेलेक्टर्स ने उन्हें वनडे और टी20 की प्लानिंग में हिस्सा नहीं बनाया. भारत के पास जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह जैसे स्टार बॉलर ऑलरेडी हैं, जो टी20 में लगातार बढ़िया कर रहे हैं, इसलिए सिराज की जगह नहीं बनी.
7 – रवि बिश्नोई

लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव की जोड़ी लगातार अच्छा करती आई है, इसलिए रवि की टीम इंडिया में जगह नहीं बनी.
8 – ऋतुराज गायकवाड़

ऋतुराज टी20 में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन स्क्वाड में उनकी जगह नहीं है। भारत के पास पहले से ही तीन ओपनर हैं, ऐसे में ऋतुराज को कहां मौका मिलता. स्लॉट नहीं होने के चलते वो जगह बनाने में असफल रहे.
टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल (उपकप्तान), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


