T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर चला आ रहा विवाद अब खत्म हो गया है. बांग्लादेश की टीम आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. अब पाकिस्तान टीम भी इस इवेंट से बाहर हो सकती है. आइए ऐसा क्यों हो सकता है…
T20 World Cup 2026: टी20 विश्व कप 2026 से पहले बवाल मचा हुआ है. अपनी एक जिद के चलते बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. आईसीसी ने उसकी जगह स्कॉटलैंड को आधिकारिक तौर पर विश्व कप 2026 में शामिल कर लिया है. अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी विश्व कप से हट सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पूरी तरह खुलकर बांग्लादेश के सपोर्ट में आ गया है. जैसे ही बांग्लादेश को बाहर किया गया तो उसे मिर्ची लगी और उसने अब आईसीसी पर ही सीधा हमला बोल दिया. पीसीबी के चीफ मोहसिन नकवी ने एक विस्फोटक बयान देकर खलबली मचा दी है.
बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बड़ा बयान दिया. उन्होंने एक तरह से गीदड़भभकी देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि टी20 विश्व कप 2026 में पाकिस्तान हिस्सा लेगी या नहीं, ये अभी तक साफ नहीं हुआ है. ये डिसीजन सरकार से मंजूरी मिलने के बाद लिया जाएगा.
मोहसिन नकवी ने क्या कहा?
मोहसिन नकवी ने ICC पर हमला बोलते हुए अपने बयान में कहा कि ‘पाकिस्तान टीम की टी20 वर्ल्ड कप में भागीदारी पर फैसला पाकिस्तान सरकार करेगी. हम प्रधानमंत्री के देश लौटने का इंतजार कर रहे हैं. बांग्लादेश के साथ अन्याय हुआ है. अगर पाकिस्तान सरकार हमें इस टूर्नामेंट का बहिष्कार करने के लिए कहती है, तो ICC 22वीं टीम को शामिल कर सकती है.’
मोहसिन नकवी ने आगे कहा कि ‘हमें कोई फर्क नहीं पड़ता. मैंने आईसीसी बोर्ड बैठक में भी यही कहा. एक देश के लिए एक नियम और दूसरे के लिए दूसरा नहीं चल सकता. बांग्लादेश को अन्याय का शिकार नहीं बनाया जाना चाहिए. वे भी एक अहम सदस्य हैं.’
आखिर क्यों बाहर हुई बांग्लादेश टीम ?
24 जनवरी को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आधिकारिक ऐलान किया है कि बांग्लादेश को टी20 विश्व कप 2026 से बाहर कर दिया गया है. ये फैसला इसलिए लिया गया है, क्योंकि बांग्लादेश किसी भी सूरत में भारत में खेलने के लिए तैयार नहीं था. जबकि भारत और श्रीलंका ही मेजबान देश हैं. बांग्लादेश का कहना था कि भारत में उसके खिलाड़ियों की सुरक्षा को खतरा है. इसे लेकर उसने श्रीलंका में अपने ग्रुप स्टेज के मैच शिफ्ट कराने की मांग की थी. जबकि आईसीसी का ये कहना है कि भारत एकदम सुरक्षित देश है, जहां खिलाड़ियों की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है. इसके बाद भी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अपनी जिद पर अड़ा रहा और आखिरकार उसे बाहर किया गया. उसकी जगह स्कॉटलैंड टीम को जगह मिली है, जिसे ग्रुप सी में शामिल किया गया है.
स्कॉटलैंड को ही क्यों मौका दिया गया है?
अब सवाल ये है कि आखिर स्कॉटलैंड को ही क्यों मौका दिया गया है? इसके पीछे की वजह साफ है कि वो आईसीसी रैंकिंग के मामले में अन्य सात टीमों (जैसे नामीबिया, नेपाल, अमेरिका और इटली) से आगे है. इसी आधार पर उसकी विश्व कप में एंट्री हुई है. वर्ल्ड कप के लिए जब क्वालिफाई मैच हो रहे थे तब यह टीम खराब फॉर्म में थी, इसलिए आगे नहीं बढ़ पाई थी, लेकिन अब उसकी किस्मत चमक गई है. टी20 विश्व कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से हो रहा है, जो 8 मार्च तक चलेगा.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


