T20 World Cup 2026 Teams: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई करने वाली 20 में से 15 टीमों का नाम तय हो गया है. आइए जानते हैं किन-किन देशों ने अब तक जगह पक्की कर ली है.
T20 World Cup 2026 Teams: टी20 विश्व कप 2026 की सुगबुगाहट तेज है. ये टूर्नामेंट अगले साल भारत-श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना है. जिसमें कुल 20 टीमें हिस्सी लेंगी. मतलब क्रिकेट का रोमांच चरम पर होगा. क्रिकेट के इस महाकुंभ में शामिल होने के लिए सभी टीमें तैयारियों में जुटी हैं. अब तक 15 टीमें तय हो चुकी हैं, जबकि 5 टीमों को टिकट मिलना बाकी है. जिन 3 टीमों को ताजा एंट्री मिली है, उनमें नीदरलैंड, इटली और कनाडा हैं.
इटली छोटा सा देश है, जिसने सभी को हैरान कर दिया. ये टीम पहली बार किसी भी स्टेज के क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने में सफल हुई है. टी20 विश्व कप के लिए 12 टीमों ने बिना क्वालीफायर खेले जगह पक्की की है. बाकी की 8 टीमों को अपने-अपने रीजन के क्वालीफायर्स खेलकर टूर्नामेंट में जगह बनाना था. आइए जानते हैं 20 में से कितनी टीमें आईं और कैसे उन्हें विश्व कप में जगह मिली है.
3 देशों को आसीसी रैंकिंग के जरिए सीधी एंट्री मिली
टी20 विश्व कप 2026 के लिए 3 देशों को टी20 रैंकिंग के आधार पर डायरेक्ट एंट्री मिली है. इनमें आयरलैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान का नाम शामिल है. ये वही टीमें हैं, जो मजबूत मानी जाती हैं. इनमें दुनिया की किसी भी टीम को हराने की क्षमता भी है.
3 नई टीमों को मिला वर्ल्ड कप का टिकट? (T20 World Cup 2026 Teams)
विश्व कप के लिए जिन 3 नई टीमों को ताजा एंट्री मिली है, उनमें कनाडा, नीदरलैंड और इटली है. कनाडा की टीम जहां अमेरिका क्वालीफायर्स जीतकर आई है, जबकि इटली और नीदरलैंड ने यूरोप क्वालीफायर्स के जरिए टॉप-20 में जगह पक्की की है.
पिछला विश्व कप खेलने वाली 7 टीमों को डायरेक्ट एंट्री (T20 World Cup 2026 Teams)
पिछला टी20 विश्व कप अमेरिक-वेस्टइंडीज की मेजबानी में हुआ था, जिसमें टीम इंडिया चैंपियन बनी थी. पिछले टी20 वर्ल्ड कप की टॉप-7 टीमों ने बरा डायरेक्ट क्वालीफाई किया है. इनमें अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, यूएसए और वेस्टइंडीज शामिल हैं.
अब तक ये 15 टीमें हासिल कर चुकी हैं टिकट
अगले साल भारत-श्रीलंका के बीच मेजबान में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए 20 में से अब तक 15 टीमें टिकट हासिल कर चुकी हैं. इनमें ऑस्ट्रेलिया, भारत, आयरलैंड, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, कनाडा, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, अमेरिका, वेस्टइंडीज, इटली और नीदरलैंड शामिल हैं.
5 टीमें कौन होंगी? (T20 World Cup 2026 Teams)
20 में से अब कुल 5 जगह बची हैं. 5 नई टीमें इस जगह को भरेंगी. 2 टीमें अफ्रीका क्वालीफायर से आएंगी, जबकि 3 टीमें एशिया और ईएपी क्वालीफायर के जरिए वर्ल्ड कप टिकट हासिल करेंगी. अब देखना होगा कि ये 5 कौन देश होंगे, जो वर्ल्ड कप में जलवा दिखाएंगे आएंगे. जो भी बढ़िया प्रदर्शन करेगा, उसे एंट्री मिलेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें