T20 World Cup 2026: आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव लगातार गहराता जा रहा है। यह मामला अब सिर्फ खिलाड़ियों की सुरक्षा तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि बांग्लादेश ने इसे सीधे तौर पर देश की गरिमा और सम्मान से जोड़ दिया है। बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने साफ शब्दों में कहा है कि उनका देश “राष्ट्रीय अपमान, खिलाड़ियों और नागरिकों की सुरक्षा से समझौता कर किसी भी कीमत पर भारत में वर्ल्ड कप खेलने के लिए तैयार नहीं है।”
ICC पर गंभीरता न दिखाने का आरोप
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अहम बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में आसिफ नजरुल ने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को यह समझाने की हर संभव कोशिश करेंगे कि बांग्लादेश की चिंताओं को अब तक गंभीरता से नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश ने कड़ी मेहनत से T20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है और टीम टूर्नामेंट खेलना चाहती है, लेकिन आत्मसम्मान और सुरक्षा की कीमत पर नहीं।
भारत में खेलने को लेकर सुरक्षा पर सवाल
दरअसल, विवाद की जड़ उस घटना से जुड़ी है, जिसमें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स से बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने के लिए कहा था। इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने औपचारिक रूप से ICC से मांग की कि T20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के मुकाबलों के वेन्यू बदले जाएं।
हालांकि, ICC ने अपने जवाब में यह कहते हुए शेड्यूल में किसी बदलाव से इनकार कर दिया कि टूर्नामेंट के दौरान बांग्लादेश के लिए किसी तरह की सुरक्षा समस्या की जानकारी उनके पास नहीं है। इस रुख पर बांग्लादेश ने कड़ा ऐतराज जताया है।
“यह सिर्फ सुरक्षा नहीं, राष्ट्रीय अपमान का मामला”
आसिफ नजरुल ने कहा,
“जब खुद भारतीय बोर्ड यह कहता है कि वह एक बांग्लादेशी खिलाड़ी को पर्याप्त सुरक्षा नहीं दे सकता और उसे टीम से हटाने को कहता है, तो इससे साफ जाहिर होता है कि भारत में खेलने के लिए अनुकूल माहौल नहीं है। यह केवल सुरक्षा का मुद्दा नहीं, बल्कि देश के सम्मान और गरिमा से जुड़ा सवाल है।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों और पत्रकारों की सुरक्षा भी उतनी ही अहम है।
श्रीलंका में मैच कराने पर अड़ा बांग्लादेश
बांग्लादेश सरकार और BCB का मानना है कि चूंकि T20 वर्ल्ड कप 2026 के सह-मेजबान देशों में श्रीलंका भी शामिल है, इसलिए बांग्लादेश के मुकाबले वहां कराए जाने चाहिए। नजरुल ने कहा,
“हम वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं और श्रीलंका में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस मुद्दे पर हमारा रुख बिल्कुल साफ और मजबूत है।”
BCB अध्यक्ष का समर्थन
BCB अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने भी सरकार के रुख का समर्थन करते हुए कहा कि बोर्ड की चिंता सिर्फ खिलाड़ियों तक सीमित नहीं है। “खिलाड़ियों के साथ पत्रकार, स्पॉन्सर और क्रिकेट प्रेमी भी यात्रा करते हैं। उन्होंने कहा सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करना सिर्फ बोर्ड के बस की बात नहीं है। इसके लिए सरकार की अनुमति और भरोसा जरूरी है,”। बुलबुल ने यह भी स्वीकार किया कि पहले कभी बांग्लादेश ने इस तरह की चिंता नहीं जताई थी, लेकिन इस बार हालात वाकई गंभीर हैं।
ICC को भेजा जाएगा औपचारिक पत्र
आसिफ नजरुल ने जानकारी दी कि बांग्लादेश 7 जनवरी की रात या 8 जनवरी की सुबह ICC को इस पूरे मामले पर एक विस्तृत लिखित पत्र भेजेगा। ICC के जवाब के आधार पर आगे की रणनीति तय की जाएगी। BCB अध्यक्ष ने उन खबरों को भी खारिज किया, जिनमें दावा किया गया था कि ICC ने श्रीलंका में मैच कराने की संभावना पहले ही नकार दी है। उन्होंने कहा कि अब तक सिर्फ एक औपचारिक संवाद हुआ है और अंतिम फैसला ICC के जवाब के बाद ही सामने आएगा।
कुल मिलाकर, T20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर भारत और बांग्लादेश के बीच यह विवाद अब एक बड़े कूटनीतिक और खेल प्रशासनिक मुद्दे का रूप ले चुका है, जिस पर आने वाले दिनों में ICC की भूमिका निर्णायक मानी जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


